तेज बरसात के बाद पर बरियातू व कडरू में रात भर बिजली रही गुल, लोग रहे परेशान

राजधानी में रविवार की रात तूफान व तेज बरसात के बाद बरियातू सहित कई इलाकों में बिजली गुल रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:30 AM (IST)
तेज बरसात के बाद पर बरियातू व कडरू में रात भर बिजली रही गुल, लोग रहे परेशान
तेज बरसात के बाद पर बरियातू व कडरू में रात भर बिजली रही गुल, लोग रहे परेशान

जागरण संवाददाता, रांची : राजधानी में रविवार की रात तूफान व तेज बरसात के बाद बरियातू व कडरू समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति गुल रही। इससे लोग परेशान रहे। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दे दी थी। बाद में बिजली विभाग ने सोमवार की सुबह बिजली आपूर्ति बहाल की। बरियातू के अलावा कोकर के चुना भट्टा इलाके में रविवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे बिजली आपूर्ति गुल हो गई थी। इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद लगभग 8:00 बजे यहां बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। केतारी बाजार में सोमवार की सुबह से ही बिजली गायब थी। इसी तरह कडरू के जामिया नगर व जामी एनक्लेव में रविवार की रात आए तूफान और बरसात के बाद रात भर बिजली गुल रही। कई इलाकों में रविवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। कडरू के जामिया नगर और जामी एनक्लेव में ट्रांसफार्मर जल गया था। इस वजह से बिजली रात भर गायब रही। सोमवार को शाम तक बिजली नहीं रही। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजभवन पावर सब स्टेशन में मंगलवार को मरम्मत का काम होगा। साथ ही यहां शाखाओं को काटा जाएगा। इस वजह से गोंदा टाउन, राज बागान, कांके रोड आदि इलाके में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति गुल रहेगी। बिजली विभाग ने दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी में सभी ट्रांसफार्मर की जांच की जा रही है। इसके अलावा, जहां-जहां तारों के आसपास पेड़ बढ़ गए हैं। उनकी टहनियों को काटा जा रहा है। ताकि दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी के सभी ट्रांसफार्मर को चेक किया जा रहा है। अगर किसी ट्रांसफार्मर में तेल नहीं है तो उसमें तेल डाला जाएगा। इसके अलावा अगर किसी ट्रांसफार्मर में कुछ गड़बड़ी है तो उसे ठीक किया जाएगा। अधिकारियों ने सभी कनीय अभियंताओं को पावर सब स्टेशन पर रहने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी तरह का फाल्ट हो तो उसे समय रहते ही किया जा सके।

chat bot
आपका साथी