अफगानी मेवों की खुशबू से महक रहा बाजार, त्‍योहार को लेकर खूब हो रही बिक्री

Durga Puja 2021 Koderma Jharkhand News अफगानी मेवे बाजार में आ गए हैं। ज्यादातर मेवे पिछले वर्ष से सस्ते हैं या उतनी ही कीमत पर हैं। कारोबारी नमन जैन के मुताबिक बादाम गिरि की कीमत बढ़ी हुई है क्योंकि इस वर्ष कैलिफोर्निया की फसल खराब हो गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:10 PM (IST)
अफगानी मेवों की खुशबू से महक रहा बाजार, त्‍योहार को लेकर खूब हो रही बिक्री
Durga Puja 2021, Koderma Jharkhand News अफगानी मेवे बाजार में आ गए हैं।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। त्योहार के मौके पर एक बार फिर बाजार अफगानी मेवों की खुशबू से महक रहे हैं। दो माह पहले तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के दौरान हुई हिंसा और आयात-निर्यात बंद होने के बाद वहां के मेवों की आपूर्ति पर संकट आ गया था। अब फिर अफगानी मेवे बाजार में आ गए हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर मेवे पिछले वर्ष से सस्ते हैं या उतनी ही कीमत पर हैं।

अफगानिस्तान से कोडरमा में खुमानी, अंजीर, पिस्ता, किशमिश, मुनक्का आता है। इसमें खुमानी का भाव इस वर्ष 350 से 500 रुपये किलो है। पिछले वर्ष के नवरात्र और दीपावली के समय से इस बार खुमानी की कीमतें 100 से 150 रुपये किलो कम है। कारोबारियों के मुताबिक, तालिबान का कब्जा होने और तमाम व्यवधान के बाद भी अफगानी मेवों की कीमत इसलिए नहीं बढ़ रही है, क्योंकि बहुत से देश वहां से मेवे नहीं ले रहे हैं। इसलिए वहां मेवों का स्टाक बहुत ज्यादा है।

दूसरी ओर बादाम, काजू, अखरोट में सिर्फ बादाम की कीमतों में ही इस वर्ष वृद्धि नजर आ रही है। कारोबारी नमन जैन के मुताबिक, बादाम गिरि की कीमत बढ़ी हुई है, क्योंकि इस वर्ष कैलिफोर्निया की फसल खराब हो गई है। वहां उपज 25 से 30 फीसद कम है। कैलिफोर्निया का बादाम भी अगले सप्ताह में आ जाएगा। हालांकि, इससे इसकी कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पिछले वर्ष बादाम 550 से 650 रुपये किलो था, इस बार 700 से 900 रुपये किलो है। मेवों की आवक भी बहुत अच्छी है और बिक्री भी खूब हो रही है। पिछले 20 दिन से अफगानिस्तान से मेवे भरपूर मात्रा में आ रहे हैं। दूसरे देशों में वहां से निर्यात न होने के कारण मेवों की कीमतें काफी कम हैं। बादाम को छोड़कर सभी मेवे पिछले वर्ष के स्तर पर हैं या कम भाव पर।

थोक बाजार में मेवों के भाव (प्रति किलो)

खुमानी 350 से 500

अंजीर 650 से 1000

पिस्ता 1000 से 1700

मुनक्का 480-650

बादाम 700 से 900

अखरोट 500 से 700

अखरोट गिरि 750 से 1100

किशमिश (भारतीय) 200 से 250

किशमिश (कंधारी) 300 से 500

काजू 700 से 950

काजू टुकड़ा 600 से 750

chat bot
आपका साथी