गुमला में कोविड नियमों के उल्लंघन पर 8 दुकानों को किया गया सील

अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति किस्कु चैनपुर एसडीपीओ शिरिल मरांडी व थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने चैनपुर मुख्यालय में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान गैर जरुरी दुकान जैसे कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक टेलर जूता चप्पल दुकान खुले हुए थे। सभी को बंद करा सील कर दिया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:27 PM (IST)
गुमला में कोविड नियमों के उल्लंघन पर 8 दुकानों को किया गया सील
गुमला में कोविड नियमों के उल्लंघन पर 8 दुकानों को किया गया सील। जागरण

चैनपुर (गुमला), संसू । अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति किस्कु चैनपुर एसडीपीओ शिरिल मरांडी व थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने चैनपुर मुख्यालय में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान गैर जरुरी दुकान जैसे कपडा,इलेक्ट्रॉनिक, टेलर, जूता, चप्पल दुकान खुले हुए थे। सभी को बंद करा सील कर दिया। वही कई दुकान जहां भीड लगी हुई थी। उन्हे जमकर फटकार लगाते हुए हिदायत दिया गया अन्यथा उनके भी दुकान को सील करने की बात कही।

चैनपुर के ब्लाक मोड,पिपल चौक,बस स्टैंड,अलबर्ट एक्का चौक सहित अन्य कई जगह पर लगभग आठ दुकान को सील किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने बताया कि स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह में सरकार गाइडलाइन का पालन करना है।इस दौरान आवश्यक सेवा जैसे राशन कि दुकान मेडिकल ,दूध ,फल सब्जी जैसे दुकान ही खुली रखनी है और इन दुकानों में भी शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए समान की बिक्री करना है।

अन्यथा नही करने पर उनके उपर भी कारवाई की जाएगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिरिल मरांडी ने कहा कि कोरोना महामारी फैली हुई है इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है आप सभी ग्रामीण जनता से अपील है बगैर जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर नही निकले बाहर निकले हैं तो मास्क जरुर पहने अनावश्यक इधर उधर ना घूमें।गाइडलाइन का पालन करें।इस अभियान के दौरान पुलिस के कई जवान भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी