बहाना बनाकर ड्यूटी से भागने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व दंडाधिकारियों पर गिरेगी गाज

कोरोना महामारी से निपटने के लिए रांची जिला प्रशासन ने सरकारी व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:20 AM (IST)
बहाना बनाकर ड्यूटी से भागने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व दंडाधिकारियों पर गिरेगी गाज
बहाना बनाकर ड्यूटी से भागने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व दंडाधिकारियों पर गिरेगी गाज

कोरोना महामारी से निपटने के लिए रांची जिला प्रशासन ने सरकारी व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। कोरोना से बीमारी सहित अलग-अलग बहाना बनाकर ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर दंडाधिकारियों को जवाबदेह बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। रविवार को एक-एक कर पूरे सिस्टम की पड़ताल की गई। इसके अलावा मानिटरिग सिस्टम की भी जांच की गई। उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि महामारी के समय लापरवाही और बहानबाज करने वालों की खैर नहीं है। लोग अपनी ड्यूटी करें या फिर सख्त कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।

---------------

दवा दुकानों का औचक निरीक्षण

- डीसी रांची के निर्देशानुसार परीक्ष्यमान आइएएस पदाधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

- अनुपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

- दवा दुकानों पर महत्वपूर्ण दवाओं और उपकरणों की प्राइस लिस्ट डिस्प्ले का सख्ती से होगा पालन

जागरण संवाददाता, रांची : उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार परीक्ष्यमान आइएएस अधिकारियों ने दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर दवाओं की बिक्री नहीं हो। कोविड-19 से बचाव हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों जैसे मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादि की प्राइस लिस्ट को भी दवा दुकानों पर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया था। निर्देशानुसार परीक्ष्यमान आइएएस पदाधिकारी दीपक कुमार दुबे, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सौरभ कुमार भुवानिया, सैयद रियाज अहमद और संदीप कुमार मीणा ने 12 दवा दुकानों का निरीक्षण किया। पाया गया कि कई दुकानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित थे। अनुपस्थित दंडाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कई दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल के मानदंडों यथा शारीरिक दूर का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। संबंधित दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिन दवा दुकानों में एमआरपी से संबंधित डिस्प्ले नहीं किया जा रहा है। उन्हें 24 घंटे के अंदर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

----

इन दुकानों की हुई जांच

सरावगी एजेंसी (नियर पंजाब स्वीट हाउस) रांची

बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर (एसएन रोड) रांची

न्यू गोल्डन डिस्ट्रीब्यूटर, रांची

मुस्कान फार्मा (एसएन रोड)रांची

छमा फार्मा, (एसएन रोड) रांची

जय हिद फार्मा फिरायालाल, रांची

ब्रदर्स फार्मा, फिरायालाल, रांची

आजाद फार्मा (सैनिक मार्किट) , रांची

क्योर एंड केअर (कांके),रांची

राजधानी मेडिकल बरियातू

ओम मेडिकल बरियातू

डेज मेडिकेअर, नियर प्रेमसन्स कांके ये दंडाधिकारी मिले अनुपस्थित

लक्ष्मण उरांव राप्रावि, उकरीद ओरमांझी, कमल नयन राऊत, उउवि, उरुगुट्टू, कांके, जयप्रकाश कुमार, राउमवि, ओचई, ओरमांझी।

---------------------------------------

सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त 16 चिकित्सकों को कोविड रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, रांची : सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में प्रतिनियुक्त 16 चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। अपने दावे को लेकर इन चिकित्सकों ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है। इन सभी चिकित्सकों को अपने अद्यतन कोविड रिपोर्ट अविलंब सिविल सर्जन कार्यालय को समर्पित करने का निदर्बश दिया गया है।

---------

इन चिकित्सकों से मांगी रिपोर्ट

डा. राकेश कुमार, डा. संध्या सिन्हा, डा. संकेश, डा. सरिता कच्छप, डा. संदीप कुमार, डा. अंशुमन, डा. रितेश रंजन, डा. लाल मांझी , डा. लिली मेरी बिलुंग, डा. पल्लवी शर्मा, 11. डा. लक्की लिडा, डा. अलख निरंजन मिश्रा, डा. सुमित्रा कुमारी, डा. दयानन्द सरस्वती, डा. नरेश भगत, डा. स्वाति चैतन्य।

-----------------------------------------

पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ ने प्रतिनियुक्ति स्थल पर नहीं दिया योगदान, होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रांची : सदर अस्पताल रांची डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में मेडिकल मैनेजमेंट टीम में पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अब तक 34 नर्सिंग स्टाफ ने योगदान नहीं दिया है। इन सभी को शोकॉज जारी कर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के अधीन कारवाई की तैयारी की जा रही है। इनकी संविदा को रद करने हेतु अनुशंसा भी की जाएगी।

सौमिका खाखा, मनोरमा कुमारी, आशा देमता, अंजलि टोप्पो, मनीषा कुमारी, रिसता ओसलिगा, दुर्गामनी, रोशनी तिर्की, प्रमिला एक्का, सोनम कुमारी, फूलकुमारी कच्छप, नीलिमा मंजू, कुमुदनी एक्का, पुष्पा एक्का, विनीता सोरेन, पिकी कुमारी, लता देमता, राखी लकड़ा, इग्नेसिया बाड़ा, सुनीति लकड़ा, अमृता कोंगाड़ी, प्रभा मिज, आभा कुमारी, मनीषा तिग्गा, अंजू कुमारी, नीतू लकड़ा, सविता कुमारी, बीना तिर्की, एलिजाबेथ, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सिमसुम केरकेट्टा, मेरी सुमन एक्का, सुनीता कुमारी।

chat bot
आपका साथी