ओझा-गुनी का आरोप लगा घर से निकालकर युवक की हत्या

इटकी थाना क्षेत्र के सौका गाव में जमीन विवाद व ओझा-गुनी के आरोप को लेकर ले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:11 PM (IST)
ओझा-गुनी का आरोप लगा घर से निकालकर युवक की हत्या
ओझा-गुनी का आरोप लगा घर से निकालकर युवक की हत्या

संसू, इटकी : इटकी थाना क्षेत्र के सौका गाव में जमीन विवाद व ओझा-गुनी के आरोप को लेकर लेकर सुनील उराव उर्फ चारो उराव 38वर्ष की लाठी-डंडे व टागी से मारकर हत्या कर दी गई। इटकी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब छह बजे गाव के ही गोतिया भाई शिवराज उराव, महेश उराव व गोविंद उराव सुनील के घर पहुंचे। इस दौरान जमीन को लेकर विवाद होने लगा। तभी सभी घर में घुस गए और आगन में निकाल कर लाठी, डंडा व टागी से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट करने के बाद सभी चले गए। इसके बाद स्वजन ग्रामीणों की मदद से सुनील को इलाज के लिए तत्काल रिम्स लेकर आए। यहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक की पत्‍‌नी बिरसी देवी ने तीनों शिवराज उराव, महेश उराव व गोविंद उराव के विरुद्ध इटकी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपितों की मा डुलिया देवी अक्सर बीमार रहती थी। उसका जिम्मेदार सुनील तिर्की को ठहराया जा रहा था। आरोप लगा रहे थे कि जादू, टोना, तंत्र-मंत्र ओझा-गुनी कर उसे बीमार कर देते हैं। जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर भी वर्षों से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था। घटना को अंजाम देने में शामिल गोविंद उराव को एसआई चंद्रशेखर यादव द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इटकी थाने की पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी