एसटी-एससी मामले का अभियुक्त इटकी थाना हाजत से फरार

एसटी-एससी के एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बसंत शाही इटकी थाना के हाजत से बुधवार को फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:43 PM (IST)
एसटी-एससी मामले का अभियुक्त इटकी थाना हाजत से फरार
एसटी-एससी मामले का अभियुक्त इटकी थाना हाजत से फरार

संसू, इटकी : एसटी-एससी के एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बसंत शाही इटकी थाना के हाजत से बुधवार को फरार हो गया। बसंत शाही के फरार होने से बौखलायी पुलिस ने समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार सहित करीब दर्जन भर लोगों को पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया। बाद में पत्रकार को रिहा कर दिया गया। अन्य लोगों को देर शाम तक पुलिस अपने कब्जे में रखे हुए थी। इस संबंध में समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। मामले की जानकारी भी इटकी थानाप्रभारी विजय कुमार नहीं दे रहे थे। जानकारी के अनुसार बसंत शाही सहित आठ लोगों पर इटकी सियारटोली की एक महिला अनिता टोपनो द्वारा राची के एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बसंत शाही, बिंदे भगत, येशु बेलस तिर्की, सुक्का उराव, अरुण महतो, शिव प्रसाद, बबलू उर्फ अजय उराव व विजय साहू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। डीएसपी के सुपरविजन में केस का को शुरू किया गया। इसमें बसंत शाही, येशु बेलस तिर्की व विजय साहू को मंगलवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया था। बुधवार को बसंत शाही को हाजत से बाहर निकाला गया। बसंत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बसंत के फरार होने पर वहा पर उपस्थित ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। इससे बौखलायी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया था। मामले की सूचना पर डीएसपी रजत मणि बाखला व इंस्पेक्टर नीरज पाठक इटकी थाना पहुंचे व मामले की जानकारी ली। फरार अभियुक्त की तलाश में इटकी पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी