एचईसी में अप्रेंटिस भर्ती में लगा आरक्षण नियम नहीं पालन करने का आरोप

एचईसी ट्रेनिग इंस्टीट्यूट में 169 अप्रेंटिस की भर्ती में आरक्षण नीति का सही से पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:50 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:50 AM (IST)
एचईसी में अप्रेंटिस भर्ती में लगा आरक्षण नियम नहीं पालन करने का आरोप
एचईसी में अप्रेंटिस भर्ती में लगा आरक्षण नियम नहीं पालन करने का आरोप

जासं, रांची : एचईसी ट्रेनिग इंस्टीट्यूट में 169 अप्रेंटिस की भर्ती में आरक्षण नीति का सही से पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में जनरल और ओबीसी की सीटें स्पष्ट नहीं है। पहले दौर की काउंसिलिग के बाद 19 सीटें रिक्त रह गई। इसके लिए संस्थान के द्वारा ओपन काउंसलिग का आयोजन किया गया। लेकिन विज्ञप्ति में बदलाव कर दिया गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना से मुलाकात की। एमके सक्सेना ने अभ्यर्थियों को मामले की जांच का भरोसा दिया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने सीवीओ को भी पत्र लिखकर दिया है। जागरण संवाददाता, रांची : इग्नू में जुलाई-2020 शैक्षिक सत्र के लिए मानसिक स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. शुभकांत मोहंती ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधी मनोविज्ञानिक मुद्दों का गहन अध्ययन करना है। ऐसे कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सरकारी अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों को लाभ पहुंचाएगा। यह कार्यक्रम सभी मेडिकल स्नातक, मनोविज्ञान, सामाजिक कार्य में स्नातकोतर, नर्सिग स्टाफ कर सकते हैं। एक वर्षीय कार्यक्रम का शुल्क 9000 रुपये हैं। नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी-इग्नूएडमिशन.समर्थ.एडु.इन पर जा कर नामांकन ले सकते हैं। आइईटीई का सेमिनार 22 को

जागरण संवाददाता, रांची : आइईटीई, राची द्वारा साइबर सुरक्षा एवं साइबर फोरेंसिक विषय पर 22 अक्टूबर को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा को-आíडनेटर लेफ्टिनेंट जनरल डा. राजेश पंत होंगे। जबकि अन्य प्रमुख वक्ताओं में प्रेसिडेंट आइईटीई, नई दिल्ली प्रोफेसर डी. बेकल एवं डा. शिवकुमार रहेंगे। इस वेबिनार के उद्देश्य पर निदेशक केके ठाकुर ने बताया कि किस तरीके से साइबर सुरक्षा से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी