चतरा में गोहत्या का आरोपित रांची में चला रहा था बाइक चोर गिरोह, दो साथियों संग धराया

रांची के लोअर बाजार थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। इनमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदड़ी चौक कुरैशी मोहल्ला निवासी मो. शहनवाज कुरैशी तालाब पट्टी चिश्तिया नगर निवासी शनि कुरैशी और कुरैशी मोहल्ला निवासी रिजवान कुरैशी शामिल है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:01 PM (IST)
चतरा में गोहत्या का आरोपित रांची में चला रहा था बाइक चोर गिरोह, दो साथियों संग धराया
चतरा में गोहत्या का आरोपित रांची में चला रहा था बाइक चोर गिरोह। जागरण

रांची, जासं। रांची के लोअर बाजार थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। इनमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदड़ी चौक कुरैशी मोहल्ला निवासी मो. शहनवाज कुरैशी, तालाब पट्टी चिश्तिया नगर निवासी शनि कुरैशी और कुरैशी मोहल्ला निवासी रिजवान कुरैशी शामिल है। इनमें शनि कुरैशी चतरा में गोहत्या के मामले का आरोपित रह चुका है।

वह इन दिनों रांची में बाइक चोर गिरोह चला रहा था। शहर के अलग-अलग इलाकों में बाइक चोरी कर सस्ते दामों में उसे ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता था। सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पेट्रोल पंप के पास से एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान के बाद एक-एक कर तीनों को दबोच लिया गया। इनके पकड़े जाने के बाद तीन दिनों के भीतर हुई चोरी की तीन घटनाओं को खुलासा हो गया। इनके पास से चोरी की गई बाइक जेएच-01ईई-8374 और जेएच01टी-5542 बरामद कर लिया गया।

सभी का रहा है अपराधिक इतिहास

पकड़े गए चोरों में सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। शहनवाज कुरैशी के खिलाफ लोअर बाजार थाने में चोरी के पहले से तीन मामले दर्ज हैं। जबकि शनि कुरैशी और रिजवान भी जेल जा चुका है। इनकी गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, दारोगा अंशु कुमार, सुजीत होनहागा, चंद्रदेव मांझी, माहताब खान, सुधीर कुमार सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी