होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर-गुलाल

विश्व हिंदू परिषद रातू प्रखंड द्वारा शनिवार को काठीटाड़ स्थित शिव मंदिर प्रागण में होल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 08:30 AM (IST)
होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर-गुलाल
होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर-गुलाल

रातू : विश्व हिंदू परिषद रातू प्रखंड द्वारा शनिवार को काठीटाड़ स्थित शिव मंदिर प्रागण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राची विभाग के सह मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मिश्र ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए गुलाल लगाया। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर अभियान की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि अब हमें और अधिक जोश और उत्साह के साथ अपने संगठन का विस्तार गाव-गाव तक करते हुए हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य करना है। होली मिलन समारोह में सभी ने आपस में एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में शिवानी, इंद्राणी देवी, रातू प्रखंड अध्यक्ष विजय साहू, उपाध्यक्ष अजय उराव, मंत्री अजीत सिंह, नीलेश सिंह, राज किशोर, विशाल, दिलीप, मुकेश, अजय महतो, गंगासागर, रातू पूर्वी पंचायत की मुखिया सुषमा तिर्की सहित कई विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

------

कांके के सतकनादू में लोहरा समाज का होली मिलन समारोह

काके : कांके प्रखंड के सतकनादू सरना स्थल के समीप लोहरा समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि होली अनूठा व अलौकिक संस्कृति का त्योहार है। रंगों का त्योहार होली समस्त त्योहारों का शिरोमणि है। यह हर्षोल्लास, उमंग, उत्साह, एकता, प्रेम व मेलमिलाप का अनुपम उपहार लेकर आता है। मौके पर जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, मदन कुमार महतो, सदर अब्दुल रशीद अंसारी, अईनुल हक अंसारी, महेश कुमार, मनीश, प्रीतम लोहरा, बैजनाथ लोहरा, अजय लोहरा, दीपक लोहरा, अमन राज, अताउल्लाह अंसारी, तेनू लोहरा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी