Ranchi Crime: जेवर दुकान में लूटपाट में घायल व्यवसायी की मौत, अपराधियों ने चाकू-हथौड़े से किया था वार

रांची के आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के मामले में घायल बुजुर्ग व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वे रिम्स में इलाजरत थे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:12 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 12:24 PM (IST)
Ranchi Crime: जेवर दुकान में लूटपाट में घायल व्यवसायी की मौत, अपराधियों ने चाकू-हथौड़े से किया था वार
Ranchi Crime: जेवर दुकान में लूटपाट में घायल व्यवसायी की मौत, अपराधियों ने चाकू-हथौड़े से किया था वार

रांची, जासं। मोरहाबादी दिव्यायन चौक स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के दौरान अपराधी के हथौड़े और चाकू से घायल बुजुर्ग व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई।  बीते एक दिसम्बर की शाम करीब 6:30 बजे जेवर दुकान में लूट की कोशिश के लिए एक अपराधी घुसा था। शटर गिराकर गहने भर रहा था। लूटपाट का विरोध करने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार भैरव प्रसाद सोनी को चाकू और हथौड़ा से मारकर घायल कर दिया था। इससे भैरव प्रसाद की स्थिति नाजुक बनी थी। वे रिम्स में इलाजरत थे। लूट के बाद अपराध के भागने के दौरान सब्जी वाले ने पीछा किया तो थैला फेंक भाग निकला था।

शमीम खान को बताया था साजिशकर्ता

घटना के बाद जेवर दुकानदार के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह लूटपाट व हमला का साजिशकर्ता शमीम खान है। उसकी दूसरी पत्नी प्रीति सिन्हा व जब्बार नाम के व्यक्ति का नाम लिया है। इस मामले में पुलिस ने घायल जेवर दुकानदार के बेटे मुकेश सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि दुकान खाली कराने का वर्षों से विवाद चल रहा है। 12 अप्रैल 2015 को भैरव के बेटे सुधीर सोनी की गोली मारकर हत्या करवा दी गई थी। उस समय भी लूटपाट के लिए ही हत्या कराई गई थी। बाद में मामले के साजिशकर्ता के रूप में शमीम खान का ही नाम आया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।

यह भी पढ़ें : ग्राहक बनकर दुकान में घुसा, शटर गिराकर दुकानदार पर चाकू व हथौड़े से किया हमला

chat bot
आपका साथी