लद्दाख में शहीद अभिषेक का पार्थिव शरीर पहुंचा चान्हो, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब Ranchi News

स्वागत करने वाले संगठनों में प्रमुख रूप से बजरंग दल विहिप भाजपा राष्ट्रीय युवा शक्ति एवं स्थानीय सैकड़ों देशभक्त शामिल थे। पूरा काठीटांड चौक भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा अभिषेक तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंजायमान रहा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:13 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 03:24 PM (IST)
लद्दाख में शहीद अभिषेक का पार्थिव शरीर पहुंचा चान्हो, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब Ranchi News
शहीद के स्‍वागत में उनके पैतृक गांव के लोग। जागरण

रांची, जासं। लद्दाख में भारतीय सीमा पर शहीद हुए अभिषेक कुमार का पार्थिव शरीर आज सुबह रांची के चान्हो पहुंचा। यहां अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्‍थानीय लोगों ने देशभक्ति के नारे लागए। जब तक सूरज चांद रहेगा, अभिषेक तेरा नाम रहेगा के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा।

सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई परमाननंद गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान क्षेत्र में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा अभिषेक तेरा नाम रहेगा, शहीद अभिषेक कुमार अमर रहे के नारों से गूंजता रहा। इससे पहले 25 अक्टूबर को लद्दाख में शहीद हुए अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह सेना के वाहन से चोरेया लाया गया।

बताया गया कि लद्दाख में मौसम के खराब हो जाने के कारण शहीद के पार्थिव शरीर को गांव लाने में थोड़ा विलंब हुआ। बुधवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर के गांव लाए जाने की सूचना पर काफी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मांडर में एनएच 75 में सोसई आश्रम के निकट सड़क किनारे इंतजार में खड़े थे। जैसे ही शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर सेना का वाहन वहां लेकर पहुंचा, बाइक व अन्य वाहनों के साथ ग्रामीण सेना के वाहन को जुलूस की शक्ल में बीजूपाड़ा से चोरेया मोड़ होते हुये चोरेया गांव तक लेकर पहुंचे।

शहीद के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के बाद वहां उनके परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मां कांति देवी, बहन आरती कुमारी व दादी चांदो देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। बड़े भाई परमानंद गुप्ता के भी आंसू थम नहीं रहे थे। बाद में गांव के ही मुक्तिधाम में उनकी चिता सजाई गई। यहां सैनिकों ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। इसके बाद नम आंखों से लोगों ने अपने गांव के लाल को अंतिम विदाई दी।

इससे पूर्व लद्दाख में भारतीय सीमा पर शहीद अभिषेक कुमार साहू का काठीटांड रातू में विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के द्वारा अश्रुपूरित नयनों से श्रद्धांजलि दी गई। सबों ने वीर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प मालाओं से तथा रामनामी दुपट्टों से स्वागत किया एवं सभी के हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लहरा रहे थे। स्वागत करने वाले संगठनों में प्रमुख रूप से बजरंग दल, विहिप, भाजपा, राष्ट्रीय युवा शक्ति एवं स्थानीय सैकड़ों देशभक्त शामिल थे।

इनमें प्रमुख रूप से बजरंग दल के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, बजरंग दल जिला संयोजक रोबिन कुमार महतो, रातू मंडल अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू, संजीव तिवारी, विहिप जिला गोरक्षा प्रमुख किशोर चन्द्र विद्यार्थी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल राज सिंह, विवेक जी, अरविंद साहू, रौशन चौधरी, पवन गोप, राजेश सिंह, संतोष यादव, दिलीप ठाकुर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

पूरा काठीटांड चौक भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा अभिषेक तेरा नाम रहेगा, अभिषेक कुमार साहू अमर रहे से गुंजायमान हो गया। पार्थिव शरीर का भव्य स्वागत सोसई आश्रम मांडर में भी विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों एवं स्थानीय देशभक्तों के द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी