राज्य के तीन ऐतिहासिक स्थलों पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत होंगे कई कार्यक्रम

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:08 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:08 AM (IST)
राज्य के तीन ऐतिहासिक स्थलों पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत होंगे कई कार्यक्रम
राज्य के तीन ऐतिहासिक स्थलों पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत होंगे कई कार्यक्रम

जासं, रांची : देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के आलोक में भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। भारत सरकार द्वारा देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों का चयन किया गया है, जहां विशेष कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किए जा रहे हैं। झारखंड सरकार ने भी अमृत महोत्सव को लेकर राज्य के तीन ऐतिहासिक स्थानों क्रमश: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली (खूंटी), मलूटी (दुमका) एवं राजमहल (साहेबगंज) का चयन किया है। यहां वर्ष भर कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की झारखंड इकाई तीनों ऐतिहासिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक अगस्त के प्रथम सप्ताह में, भाषण प्रतियोगिता, दूसरे सप्ताह में, निबंध प्रतियोगिता (महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर), तीसरे सप्ताह में साइकल रैली (24 जिलों में) अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित करेगी। इसके साथ ही संगोष्ठी का आयोजन (महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर) सितंबर के प्रथम सप्ताह में, तीनों ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान दूसरे सप्ताह में और राज्यस्तरीय निबंध, भाषण प्रतियोगिता अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य एनएसएस पदाधिकारी डा. ब्रजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक संचालन समिति बनाई गई है। राज्य संचालन समिति का गठन के पश्चात विश्वविद्यालय स्तर पर एनएसएस के विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक के संयोजकत्व में 25 जुलाई तक संचालन समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी