Aadhaar Card: आधार कार्ड में अब खुद बदलें नाम-पता व जन्‍मतिथि, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Update आधार कार्ड अब आम आदमी के जीवन का आधार बन गया है। अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी हुई तो मानो आपकी जिंदगी ही रुक गई। अब आप अपने मोबाइल से भी आधार कार्ड में अपना नाम या पता में बदलाव कर सकते हैं। वह भी घर बैठे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:19 PM (IST)
Aadhaar Card: आधार कार्ड में अब खुद बदलें नाम-पता व जन्‍मतिथि, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Aadhaar Card Update: अब आप अपने मोबाइल से घर बैठे आधार कार्ड में अपडेट करें।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। Aadhaar Card Update केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी सहूलियत दी है। आधार में किसी तरह की भूल-सुधार के लिए अब इसे आप कभी भी सेल्‍फ अपडेट कर सकते हैं। मसलन नाम, पता, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर या अन्‍य जरूरी जानकारी अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने मोबाइल के जरिये बदल सकते हैं। इसके साथ ही प्रज्ञा केंद्र या आधार केंद्रों में जाने की झंझट से मुक्ति मिल गई है।

आधार कार्ड अब आम आदमी के जीवन का आधार बन गया है। अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी हुई तो मानो आपकी जिंदगी ही रुक गई। आधार कार्ड में किसी का नाम गलत होता है तो किसी का पता। अब इसके लिए लोग कभी प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगाते हैं या फिर आधार केंद्र पर घंटों लाइन में खड़े रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब आप अपने मोबाइल से भी आधार कार्ड में अपना नाम या पता में बदलाव कर सकते हैं। जी हां, और वह भी घर बैठे।

सेल्फ अपडेट आधार की सुविधा फिर बहाल

कुछ दिन पहले यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड में सेल्फ अपडेट सर्विस को बंद कर दिया था। लेकिन इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में साइबर कैफे या फिर आधार सेंटर में घंटों लाइन लगने का झंझट खत्म हो गया है।

डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं

सेल्फ अपडेट सर्विस शुरू होने के बाद अब आप न सिर्फ अपना नाम या पता बदल सकते हैं, बल्कि घर बैठे ही अपनी जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए बस दो चीजों की जरूरत है। पहला तो आधार का रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरा मोबाइल में इंटरनेट। अब आप जान ही लीजिए, आखिर घर बैठे कैसे आप कुछ ही पल में आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर तक अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड में खुद से ऐसे बदलें नाम

मोबाइल में आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट यूआइडीएआइ डॉट जीओवी डॉट इन खोल लें। होमपेज में आपको माइ आधार दिखेगा। उसे क्लिक कर देना है। अंदर जाते ही आपको अपडेट योर आधार दिखेगा। बस यहीं आपको अपडेट योर डेमोग्राफिक्स डाटा ऑनलाइन मिलेगा। आप उसे क्लिक कर दें। इसे खोलते ही आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट एसएसयूपी डॉट यूआइडीएआइ डॉट इन में पहुंच जाएंगे। यहां आप 12 अंकों का अपना आधार नंबर डालकर लॉग इन कर लें।

इसके बाद स्क्रीन पर कैप्चा दिखेगा। उसे भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज आपके सामने होगा। बस इसमें आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि आदि डालना है। इसके बाद आपको जिस सेक्शन में बदलाव करना है, उसे चुनना है। इसमें नाम, जन्मतिथि, पता बदलने का विकल्प मिलेगा। अगर आपको जन्मतिथि में परिवर्तन करना है तो वहां क्लिक कर दें।

अगर आपको अपने नाम को अपडेट करना है तो फिर आपके पास कोई परिचय पत्र की डिजिटल कॉपी (सॉफ्ट कॉपी) होना चाहिए। जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, राशन कार्ड आदि। बस इसमें से कोई एक दस्‍तावेज को अपलोड कर देना है। इतना सब कुछ करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा। उसे वेरिफाई करने के बाद सेव चेंज कर देना है। बस हो गया आधार कार्ड में आपका नाम अपडेट।

chat bot
आपका साथी