Chhath Puja: रांची में छठ के लिए 99 घाट हो रहे तैयार, आठ नवंबर तक हो जाएगी डैम व तालाबों के आसपास सफाई

Chhath Puja छठ पूजा 99 जल स्रोतों - तालाब और डैम में होगी। रांची नगर निगम ने इन जल स्रोतों की सूची तैयार कर ली है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इन सभी जल स्रोतों के आसपास हर हाल में 8 नवंबर तक सफाई करने का निर्देश जारी किया है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:09 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:09 PM (IST)
Chhath Puja: रांची में छठ के लिए 99 घाट हो रहे तैयार, आठ नवंबर तक हो जाएगी डैम व तालाबों के आसपास सफाई
राजधानी रांची में छठ पूजा 99 जल स्रोतों में होगी।

रांची,जासं । राजधानी रांची में छठ पूजा 99 जल स्रोतों में होगी। इनमें तालाब और डैम शामिल हैं। रांची नगर निगम ने इन जल स्रोतों की सूची तैयार कर ली है। इनको 18 जोन और 15 सुपर जोन में बांट दिया गया है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इन सभी जल स्रोतों के आसपास हर हाल में 8 नवंबर तक सफाई करने का निर्देश जारी किया है। इन तालाब और डैम की साफ सफाई के लिए रांची नगर निगम ने 15 सुपर जोनल और 18 जोनल अधिकारी तैनात किए हैं। सुपर जोनल अधिकारी नगर निगम के इन छठ घाटों की साफ सफाई के साथ ही यहां रेड रिबन भी लगाएगा। ताकि लोग गहराई की तरफ न जाएं और किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो। इसके साथ ही यहां चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे। अन्य प्रबंधों के लिए रांची नगर निगम छठ घाट को लेकर सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है।

इन जल स्रोतों में होगी छठ पूजा : कांके डैम, टिकली टोला तालाब, मिशन गली, हातमा बस्ती, एदल हातू तालाब, मोरहाबादी दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, बड़गांईं तालाब, भरम टोली तालाब, पीएचइडी तालाब, न्यू नगर बांध गाड़ी तालाब, जुमार नदी, तिरिल तालाब, जोड़ा तालाब, बरियातू यूनिवर्सिटी तालाब, भाभा नगर तालाब, डिस्टलरी तालाब, टुंकी टोला तालाब, केतारी बागान तालाब, सांगलांग बस्ती तालाब, धुमसा टोली तालाब, स्वर्णरेखा नदी नामकुम, बनस तालाब, मुकचुनटोली तालाब, चडरी तालाब, जेल तालाब, करम टोली चौक तालाब, हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, कडरू बस्ती तालाब जनता फ्लैट चाला नगर तालाब, एलआइजी तालाब, मधु कम बस्ती तालाब, कटहल गोंदा तालाब, देवी मंडप सरोवर नगर तालाब, भट्ठा गढा कांके डैम, हेहल तालाब, गंगानगर तालाब, हरमू नदी तालाब, विद्यानगर तालाब हरमू, अरगोड़ा बस्ती तालाब, पुनदाग बस्ती तालाब, अलकापुरी तालाब, जगन्नाथपुर बस्ती तालाब, नया टोला बस्ती तालाब, छोटा डैम, शालीमार तालाब, धुर्वा डैम, बटन तालाब, पावर हाउस तालाब चुटिया, कमरू तालाब, खजुरिया तालाब, नामकुम हाईटेंशन गली नंबर एक स्वर्णरेखा नदी, श्रीनगर कॉलोनी स्वर्णरेखा नदी, नामकुम कॉलोनी स्वर्णरेखा नदी, सिपाही पुल स्वर्णरेखा नदी, पंडित सदन कॉलोनी स्वर्णरेखा नदी, घाघरा घाट हुंडरू बस्ती तालाब, लटमा रोड छठ घाट, नेपाली कॉलोनी छठ घाट, हेसॉन्ग तालाब, पटेल नगर छठ घाट, रिवरव्यू छठ घाट, चंद्रशेखर तालाब, हटिया स्वर्णरेखा, बसारगढ़ तालाब, जगन्नाथपुर बस्ती तालाब, नया टोला बस्ती तालाब आदि।

घाटों तक जाने वाले रास्ते भी किए जाएंगे साफ

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने सभी एमपीएस, जोनल सुपरवाइजर, नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि छठ घाटों के पास फैली गंदगी को हर हाल में साफ कर दिया जाए। इसके अलावा, घास की कटिंग कराई जाए, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान भी कर ली जाए, ताकि सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें। इसके अलावा तालाब के चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा। तालाब तक जाने वाले रास्तों की भी साफ-सफाई की जाएगी। यहां कंकड़ पत्थर भी चुनने का निर्देश दिया गया है ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। निगम की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया है कि अगर छठ घाट जाने वाले रास्ते में कोई कंस्ट्रक्शन मेटेरियल गिराता है तो उससे 25 हजार जुर्माना वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी