किसान मेले में सम्मानित किए गए 75 कृषक

चान्हो प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को किसान संगोष्टी सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:00 AM (IST)
किसान मेले में सम्मानित किए गए 75 कृषक
किसान मेले में सम्मानित किए गए 75 कृषक

चान्हो : चान्हो प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को किसान संगोष्टी सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर आयोजित इस संगोष्टी का उद्घाटन विधायक बंधु तिर्की व उपायुक्त छवि रंजन ने किया। किसान संगोष्टी में कृषि, सहकारिता व अन्य विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए थे। साथ ही किसानों द्वारा उत्पादित फसल, सब्जी व फलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस दौरान फसल, सब्जी व फल के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए 75 किसानों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभिन्न योजना के तहत किसानों के बीच पंप सेट, बीज और कृषि उपकरणों का वितरण किया गया। विधायक ने किसानों से मेले में दी जा रही जानकारी का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कहा कि सभी को यहा से कुछ न कुछ सीखकर जाना है और गाव घर में इसका प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग को कृषि विशेषज्ञों के साथ किसानों की गोष्टी आयोजित कराने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी किसानों को इसकी जानकारी हो इसी उद्देश्य से राची जिला प्रशासन की ओर से प्रखंडों में किसान मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। कहा कि क्षेत्र में किसान काफी बेहतर काम कर रहे हैं। काम का पैमाना और भी बड़ा हो, जिससे यहा की सब्जी व फसल दूसरे राज्य भेजे जाने तक ही सीमित न रहे। यहा से विदेश में इसका एक्सपोर्ट भी हो। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने किया। मौके पर बीडीओ विजय कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, बीटीएम बिंदु कुजूर, प्रमुख भोला उराव, जिप सदस्य बबिता देवी, मंगलेश्वर उराव, मो. इश्तियाक, शिव उराव, ईरशाद खान, अब्दुल्लाह अंसारी, अजीत सिंह, जुल्फान अंसारी, शशि साहू, प्रमोद लाल सहित अन्य मौजूद थे।

----

बंधु ने बीडीओ व सीओ को लगाई फटकार

किसान संगोष्टी से राची के उपायुक्त उपायुक्त छवि रंजन के जाने के बाद मंच में अनुपस्थित रहने को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने चान्हो के बीडीओ विजय कुमार व सीओ प्रवीण कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में हो रहे विभागीय कार्यक्रम में इस तरह से अनुपस्थित रहने को लेकर बीडीओ व सीओ की कार्यशैली को लेकर मंच से ही कड़ी नाराजगी जताई और उनके विरुद्ध विधानसभा में प्रिविलेज लाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी