राज्य भर के 700 रेजिडेंट कल से हड़ताल पर, ओपीडी का बहिष्कार कर करेंगे प्रदर्शन

राज्य भर के करीब 700 रेजिडेंट डाक्टर सोमवार से हड़ताल पर चले जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:45 AM (IST)
राज्य भर के 700 रेजिडेंट कल से हड़ताल पर, ओपीडी का बहिष्कार कर करेंगे प्रदर्शन
राज्य भर के 700 रेजिडेंट कल से हड़ताल पर, ओपीडी का बहिष्कार कर करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रांची : राज्य भर के करीब 700 रेजिडेंट डाक्टर सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं। रिम्स समेत छह मेडिकल कालेजों के जूनियर व सीनियर रेजिडेंट पिछले छह दिनों से काला बिल्ला लगाकार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन कोई भी अधिकारी बातचीत के लिए आगे नही आया। इसे देखते हुए सभी रेजिडेंट ने सोमवार सुबह नौ बजे से ओपीडी बहिष्कार के साथ हड़ताल करने का निर्णय लिया है। पलामू, हजारीबाग, दुमका, एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच धनबाद के चिकित्सक सुबह से ही हड़ताल में रहेंगे। जबकि रिम्स के रेजिडेंट दोपहर एक बजे से ओपीडी बहिष्कार करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार निदेशक ने चिकित्सकों से बात करने की इच्छा जताई थी, लेकिन पारिवारिक कारणों से वार्ता नही हो सकी। इसे देखते हुए रिम्स के चिकित्सक निदेशक से वार्तालाप के बाद ओपीडी बहिष्कार करेंगे। झारखंड रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के संयोजक डा. अजित ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि ओपीडी बहिष्कार से हड़ताल की शुरूआत होगी और एक-दो दिनों के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। चिकित्सकों ने एक सप्ताह के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य विभाग व रिम्स के अधिकारियों को समय दिया, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला। ऐसे में सभी मेडिकल कालेजों में हड़ताल जारी रहेगा। इन मेडिकल कालेजों में ये करेंगे नेतृत्व

रिम्स - डा. अजित कुमार, डा. चंद्रभूषण, डा. विकास कुमार, डा. अनितेश गुप्ता

पलामू मेडिकल कालेज - डा. ओमप्रकाश, डा. मकसूद

हजारीबाग मेडिकल कालेज - डा. अमर प्रताप, डा. पूनम मुंडा

दुमका मेडिकल कालेज - डा. सुमन, डा. सुरेंद्र

एमजीएम मेडिकल कालेज - डा. गजेंद्र पंडित, डा. नब्बू

पीएमसीएच मेडिकल कालेज - डा. महिपाल व डा. लिलि।

chat bot
आपका साथी