Ranchi Municipal Corporation: अपर बाजार के 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की पार्किंग का हो रहा व्यवसायिक उपयोग, यहां चल रहीं दुकानें

Ranchi Municipal Corporation अपर बाजार में 70 व्यवसायिक भवन ऐसे हैं जिनकी पार्किंग का व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। पार्किंग में दुकानें बना दी गई हैं। दुकानें किराये पर उठाई गईं हैं। जहां वाहन खड़े होने चाहिए वहां व्यवसाय किया जा रहा है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:34 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:34 AM (IST)
Ranchi Municipal Corporation: अपर बाजार के 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की पार्किंग का हो रहा व्यवसायिक उपयोग, यहां चल रहीं दुकानें
अपर बाजार के 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की पार्किंग का व्यवसायिक उपयोग हो रहा है।

रांची, जासं । अपर बाजार में 70 व्यवसायिक भवन ऐसे हैं, जिनकी पार्किंग का व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। पार्किंग में दुकानें बना दी गई हैं। दुकानें किराये पर उठाई गईं हैं। जहां वाहन खड़े होने चाहिए वहां व्यवसाय किया जा रहा है। इसी के चलते अपर बाजार में वाहन सड़क पर खड़े होते हैं और आने-जाने के लिए लोगों को दिक्कत होती है। व्यवसायिक इमारतों की पार्किंग में दुकानें चलने की बात तब सामने आई जब हाई कोर्ट के निर्देश पर रांची नगर निगम ने यहां का सर्वे किया। रांची नगर निगम ने सभी 70 व्यवसायिक इमारतों की सूची हाई कोर्ट को सौंप दी है। अब दुर्गा पूजा के बाद इस मामले में सुनवाई होगी।

अपर बाजार में जाम की समस्या पर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस पर नौ सितंबर को सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में रांची नगर निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स को यह बताने को कहा गया था कि अपर बाजार में कितने व्यवसायिक भवन हैं, जिनकी पार्किंग का व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद ही रांची नगर निगम ने सर्वे किया और ऐसे व्यवसायिक भवनों की सूची तैयार की, जिन्होंने नक्शा विचलन किया है।

इन भवनों में नक्शा पार्किंग का पास है, लेकिन यहां पर दुकानें चलाई जा रही हैं। रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा के बाद अब इस जनहित याचिका पर सुनवाई होगी और आगे जो भी कोर्ट का आदेश होगा। उसका पालन किया जाएगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि अपर बाजार को ऐसा बनाया जाए ताकि लोग आसानी से आना-जाना कर सकें। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी सुगमता से अंदर जा सकें। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर बचाव कार्य किए जा सकें।

गौरतलब है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत सभी बड़ी इमारतों में ग्राउंड फ्लोर या बेसमेंट में पार्किंग का प्रविधान किया गया है। इसलिए जो भी नक्शे पास होते हैं उनमें ग्राउंड फ्लोर या बेसमेंट में पार्किंग का प्रविधान रहता है। लेकिन ज्यादातर बिल्डर नक्शे में तो पार्किंग दिखा देते हैं। लेकिन बाद में वहां पर दुकानें बनाकर बेच देते हैं। अपर बाजार में भी यही हुआ है। इसी वजह से वहां पर पार्किंग की दिक्कत हो गई है। सभी दुकानदार सड़क पर वाहन खड़े करते हैं और लोगों के आवागमन में काफी परेशानी होती है।

---------------------

इन 70 मार्केटिंंग काम्प्लेक्स की सूची निगम ने हाईकोर्ट को सौंपी

1.महाराजा स्टील,सुरेश बाबू स्ट्रीट

2.एसएसबी काम्प्लेक्स, सुरेश बाबू स्ट्रीट

3.दावलाल नंदलाल, कुंजलाल स्ट्रीट

4.गणपति कुंज, श्रद्धानंद रोड

5.श्री फर्निशिंग, कुंजलाल स्ट्रीट

6. मेयर आर्गनिक प्रा.लि, श्रद्धानंद रोड

7.कायसी फैब प्राइवेट लिमिटेड, कुंजलाल स्ट्रीट

8.आरपी अग्रवाल एंड कंपनी, कुंजलाल स्ट्रीट

9.चैतन्या मार्केट, कुंजलाल स्ट्रीट

10.रानी सती पंचरत्न काम्प्लेक्स, कुंजलाल स्ट्रीट

11.मोदी टावर, जगदंबा सहाय लेन

12.पीएस पंचरत्न काम्प्लेक्स, जगदंबा सहाय लेन

13.श्रीराम, जगदंबा सहाय लेन

14.प्रसाद काम्प्लेक्स, जगदंबा सहाय लेन

15. श्रीनाना, जगदंबा सहाय लेन

16.लुक्स क्रिएशन, रामचंद्र लेन

17.एसके गार्मेंट्स, रामचंद्र लेन

18.एलडी हॉजरी, रामचंद्र लेन

19.चुनझुल साड़ी केंद्र, रामचंद्र लेन

20.गौरी शंकर मेघ राज, गांधी चौक

21.पीएफ प्रिया फैब्रिक्स, गहना घर, गांधी चौक

22. हरिसंस, जगदंबा सहाय लेन

23.गांधी काम्प्लेक्स, जगदंबा सहाय लेन

24.बीणा वस्त्रालय, सोनार गली

25.मुरारकार पूजा स्टोर, सोनार गली

26.विजय कलेक्शन, सोनार गली

27.कामधेनू बिङ्क्षल्डग, सोनार गली

28.आरएन काम्प्लेक्स, सोनार गली

29.बालाजी टावर, सोनार गली

30.रामा टॉवर, सोनार गली

31. शुभम ज्वेलर्स, सोनार गली

32.हरि भंडार-जगदंबा ज्वेलर्स, सोनार गली

33.फैशन वल्र्ड, सोनार गली

34.प्रकाश टेक्सटाइल्स, रंगरेज गली

35.काबरा काम्प्लेक्स, ज्योति संगम लेन

36.अरूणोदय काम्प्लेक्स, ज्योति संगम लेन

37.दीपक बर्तन भंडार, ज्योति संगम लेन

38.गोकुलचंद निरंजन लाल, ज्योति संगम लेन

39.स्वर्णरेखा ज्वेलर्स, ज्योति संगम लेन

40.श्री वीनु बर्तन भंडार, गांधी चौक

41.नानी स्टील, सुरेश बाबू स्ट्रीट

42.बंधन वस्त्रालय, सुरेश बाबू स्ट्रीट

43.सत्यम फैशन, सुरेश बाबू स्ट्रीट

44.जोकी राम मोंगराज, सुरेश बाबू स्ट्रीट

45.प्रीमियर पेपर हाउस, इस्र्ट मार्केट रोड

46.माकेश्वरी टी कंपनी, इस्र्ट मार्केट रोड

47.बालाजी इंटरप्राइजेज, इस्र्ट मार्केट रोड

48.विकास कुमार टेबरीवाल, इस्र्ट मार्केट रोड

49.गीता मेटल, इस्र्ट मार्केट रोड

50.अंडर कंस्ट्रक्शन काम्प्लेक्स, सोनार पट्टी

51.नंदलाल केसरदेव काम्प्लेक्स, सुरेश बाबू स्ट्रीट

52.ग्लैमर क्लॉथ स्टोर, रंगरेज गली

53.सरावगी साड़ी, रंगरेज गली

54.श्री बालाजी सूट एंड किड्स, रंगरेज गली

55.सुबोध ग्रंथालय, पुस्तक पथ

56.चौधरी काम्प्लेक्स, पुस्तक पथ

57.मङ्क्षहद्राविला, श्रद्धानंद रोड

58.बनवारी काम्प्लेक्स, पुस्तक पथ

59.बलदेव भवन, श्रद्धानंद रोड

60.जगद्धेश्वरी काम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड

61.सूर्यामणी काम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड

62.परिधान, कुंजलाल स्ट्रीट

63.मातृछाया, कुंजलाल स्ट्रीट

64.पूजा टेक्सटाइल्स, श्रद्धानंद रोड

65.सूरज कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड

66.नीलगुप्ता काम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड

67.गुप्ता मशीनरी काम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड

68.श्री मंडल सती काम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड

69. द्वारिकाधीश, कुंजलाल स्ट्रीट

70. देवकी वस्त्रालय, कुंजलाल स्ट्रीट

chat bot
आपका साथी