लोहरदगा में 20 केंद्रों पर 5073 अभ्यर्थियों ने दी जेपीएससी की परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को लोहरदगा जिले के 20 केंद्रों पर झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 दो पालियों में संपन्न हुई। जेपीएससी की इस परीक्षा में 5936 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिनमें पहली पाली में कुल 5063 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:50 PM (IST)
लोहरदगा में 20 केंद्रों पर 5073 अभ्यर्थियों ने दी जेपीएससी की परीक्षा
लोहरदगा में 20 केंद्रों पर 5073 अभ्यर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा दी।

लोहरदगा,जासं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को लोहरदगा जिले के 20 केंद्रों पर झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 दो पालियों में संपन्न हुई। जेपीएससी की इस परीक्षा में 5936 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिनमें पहली पाली में कुल 5063 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 873 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के सभी 5063 परीक्षार्थियों ने अपने निर्धारित केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा दी।

इधर जिले में कदाचारमुक्त जेपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी एक पखवारे से चल रही थी, जिसके कारण रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। लोहरदगा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुजरा तथा संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय पतरा टोली स्थित परीक्षा केंद्र का उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने ने निरीक्षण कर कदाचारमुक्त झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के आयोजन पर बल दिया।

उपायुक्त ने उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों, केंद्र प्रेक्षक-स्टेटिक दंडाधिकारियों से शांतिपूर्ण परीक्षा समेत केंद्र के संबंध में कई जानकारी ली। इधर उपायुक्त के आदेश पर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, केंद्र प्रेक्षक-स्टेटिक दंडाधिकारियों, प्रश्न पत्र-सह-गश्ती दंडाधिकारियों ने अपनी डयूटी बखूबी निभाई। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। जेपीएससी परीक्षा के लिए जिन्हें भी डयूटी पर लगाया गया था। सभी अधिकारी व कर्मियों अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। इससे पहले परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी हुई थी।

सभी परीक्षा केंद्र में पूरी तरह से कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराते हुए केंद्र में प्रवेश की अनुमति थी। इस दरम्यान परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर थर्मल स्क्रीनिंग, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्राॅनिक गजट की चेकिंग के बाद केंद्राधीक्षक के निर्देश पर अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया। जिसके बाद सभी परीक्षार्थियों को समय पर प्रश्न-पत्र व ओएमआर शीट उपलब्ध कराया गया।

लोहरदगा जिले में इन परीक्षा केंद्रों पर हुई जेपीएससी की परीक्षा

क्रस. लोहरदगा जिले का परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों की संख्या उपस्थित परीक्षार्थी

01- रा. कृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, लोहरदगा - 264 217

02- रा. कृत प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा - 276 240

03- रा. कृत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा - 144 130

04- उर्सुलाईन काॅन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा - 288 256

05- उर्सुलाईन काॅन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, लोहरदगा - 192 163

06- राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा - 240 205

07- मंजूरमती उच्च विद्यालय, महादेव आश्रम, लोहरदगा-576 492

08- संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, कैमो, लोहरदगा - 372 309

09- लूथरन उच्च विद्यालय, लोहरदगा - 168 148

10- मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर काॅलेज, लोहरदगा - 384 325

11- संत स्तानिलास उच्च विद्यालय, कैमो, लोहरदगा - 192 155

12- शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा - 432 365

11- बलदेव साहू महाविद्यालय, लोहरदगा - 312 271

14- लिवेंस अकादमी, लोहरदगा - 300 261

15- ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, सेन्हा - 516 438

16- एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल, जुरिया, लोहरदगा - 408 356

17- राजकीय कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय, लोहरदगा - 288 236

18- उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुजरा, लोहरदगा - 276 234

19- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुजरा - 228 197

20- एकलव्य माॅडल बालिका आवासीय विद्यालय, कुजरा - 88 65

chat bot
आपका साथी