रामगढ़ के भुरकुंडा में सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए 500 लोग Ramgarh News

Jharkhand Latest News Ramgarh Hindi News कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की याद में रामगढ़ में सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना व पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। मुख्य कार्यक्रम शहर के गोला रोड स्थित बेसिक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:18 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:17 PM (IST)
रामगढ़ के भुरकुंडा में सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए 500 लोग Ramgarh News
रामगढ़ पुलिस लाइन में प्रार्थन सभा में पुलिस के जवान।

रामगढ़, जासं। रामगढ़ में दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना सभा में लोग शामिल हुए। भुरकुंडा में सर्वधर्म प्रार्थना में 500 लोग शामिल हुए। दैनिक जागरण की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना का भुरकुंडा रिभर साइड दो तल्ला पंचायत भवन में सुबह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पतरातू बीडीओ, सीओ, डीएसपी, जिला परिषद सहित करीब पांच सौ लोग शामिल हुए। कोरोना से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन प्रार्थना किया गया। उसके बाद सौ पौधरोपण भी किया गया।

कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की याद में जिले भर में सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना व पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। मुख्य कार्यक्रम शहर के गोला रोड स्थित बेसिक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया‍ि गया। यहां मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी, रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान, रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष, शांतिधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कुजू में मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारे में विशेष प्रार्थना सभा व कुजू चौक में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

एसपी कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। रजरप्पा थाना परिसर में थाना प्रभारी ने पौधारोपण किया। गोला में विधायक ममता देवी अपने आवास परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि‍ दी। तत्‍पश्चात पौधारोपण किया। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग भी दैनिक जागरण के इस महाअभियान में शामिल हुए।

स्कूल परिवार ने दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

नई सराय स्थित कैप्सूल कोर्स सह निश्शुल्क शिक्षा दान केंद्र में कोरोना संक्रमण के कारण मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए सामाजिक दूरी का निर्वहन करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। मौके पर संस्थान प्रभारी डौली कुमारी सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। कहा कि हम दो मिनट का मौन रखकर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं तथा उनके परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं। संस्था प्रभारी ने दामोदर नदी तट पर कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति की याद में पौधरोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डौली ने जिले के सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की। इस दौरान मीना देवी, चंदन कुमार, शंभु कुमार, शानू ब्रह्मभट्ट, सृष्टि ब्रह्मभट्ट मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी