क‍िसानों के ल‍िए बड़ी घोषणा : झारखंड के 500 पैक्स और लैम्पस को सरकार देगी दो-दो लाख रुपये

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने किया योजना का शुभारंभ। मंत्री ने कहा क‍ि झारखंड के विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण स्थान। राज्य की तीन सर्वश्रेष्ठ सहकारी समितियों को किया गया पुरस्कृत। अगले वित्तीय वर्ष के लिए 80 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:59 PM (IST)
क‍िसानों के ल‍िए बड़ी घोषणा : झारखंड के 500 पैक्स और लैम्पस को सरकार देगी दो-दो लाख रुपये
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल।

रांची, (राज्य ब्यूरो)। राज्य सरकार ने झारखंड में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत पंचायत स्तर पर किसानों से सीधे जुड़कर कार्य करने वाले पैक्स व लैम्पस को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश शुरू की है। इस कड़ी में राज्य के 500 पैक्स और लैम्पस को दो-दो लाख रुपये की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की योजना का गुरुवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री ने सांकेतिक रूप से कुछ संस्थाओं को कार्यशील पूंजी का चेक भी सौंपा। अगले एक माह में सभी चयनित 500 पैक्स व लैम्पस के बीच दो-दो लाख की कार्यशील पूंजी का वितरण कर दिया जाएगा।

अगले वित्तीय वर्ष के लिए 80 लाख टन का रखा लक्ष्य

हेसाग स्थित पशुपालन भवन के सहकारिता सभागार में आयोजित 'सहकार से समृद्धि' कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने पैक्स व लैम्पस के बीच 10 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी वितरण की शुरुआत करते हुए नसीहत दी कि कार्यशील पूंजी का सदुपयोग सुनिश्चित होना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे सहकारी बंधुओं ने जान की परवाह किये बिना धान उत्पादन के क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लक्ष्य से ज्यादा धान की अधिप्राप्ति की है। 60 लाख मैट्रिक टन के विरुद्ध 62.85 लाख टन धान की अधिप्राप्ति हुई है। साथ ही हमने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 80 लाख टन का लक्ष्य रखा है।

धान स्टॉक के लिए 200 यार्ड बनाने की योजना पर काम

इस मौके पर कृषि मंत्री ने भावी योजनाओं को भी साझा किया। कहा, कृषि विभाग राज्य में धान स्टॉक के लिए 200 यार्ड बनाने की योजना पर काम कर रहा है। राज्य में कम से कम 100 राइस मिल के लिए संबंधित विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है। राइस मिल प्रोजेक्ट को हम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ले रहे हैं, इसके अलावा पांच हजार टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज और 30 टन क्षमता के कई कोल्ड रूम तैयार किए जा रहे हैं। कहा, हमने कृषि के क्षेत्र में विकास का बीड़ा उठाया है। हम इंटीग्रेटेड फार्मिंग की सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पैक्स व लैम्पस को पुरस्कृत

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पैक्स व लैम्पस को पुरस्कृत भी किया गया। निबंधक सहयोग समितियों की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका सहकार संवाद का भी कृषि मंत्री ने लोकार्पण किया। इससे पूर्व निबंधक सहकारी समितियां मृत्युंजय बरनवाल ने सहकारिता विभाग के उद्देश्यों और भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीक पी, एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक सिद्धार्थ कुमार, पशुपालन निदेशक शशि प्रकाश झा सहित सभी जिलों के सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

कृषि सचिव बोले- जनता के बीच जाएं

कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीक पी ने सहकारिता पदाधिकारियों को जनता के बीच जाने और उनसे रिश्ता कायम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अब जनता बहुत जागरूक है। सरकारी पैसे की बंदरबाट होगी तो उससे छिपी नहीं रहेगी। उन्होंने एनसीडीसी के स्तर से सहकारी समिति को सम्मानित करने के प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी