फोन-पे ऐप अपडेट करने के नाम पर खाते से 44 हजार उड़ाया

मनी वॉलेट फोन पे एप अपडेट करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने घपला किया है।

By Edited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:38 AM (IST)
फोन-पे ऐप अपडेट करने के नाम पर खाते से 44 हजार उड़ाया
फोन-पे ऐप अपडेट करने के नाम पर खाते से 44 हजार उड़ाया

जागरण संवाददाता, रांची : मनी वॉलेट फोन पे एप अपडेट करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने पंडरा इलाके के एक व्यक्ति के खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिया। इसे लेकर एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी रविशंकर ¨सह ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ पंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार रविशंकर ¨सह के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया कि फोन पे अपडेट नही है। साइबर अपराधी ने मोबाइल पर एक ¨लक भेजा। भेजे गए ¨लक को जैसे ही पीड़ित ने क्लिक किया इसके तुरंत बाद उनके खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिया गया। एसबीआइ के हिनू ब्रांच में रविशंकर ¨सह का खाता है। खाते से रुपये ट्रांसफर के मैसेज मिलने पर ठगी का अहसास हुआ तो ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर पंडरा थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 500 लीटर देशी शराब जब्त, भट्ठी नष्ट किया गया जागरण संवाददाता, तुपुदाना : एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब की भट्ठी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने हेथू के नदी किराने बन रहे अवैध देसी शराब की भट्ठी में छापेमारी की। जबकि 500 लीटर देशी शराब और दो ¨क्वटल जावा महुआ जब्त किया। इसके अलावा महुआ और जावा बनाने वाली भट्ठी को भी टीम ने नष्ट किया। गौरतलब हो कि दो सप्ताह पहले भी पुलिस की टीम ने इसी भट्ठी को नष्ट किया था। टीम में थाना प्रभारी रमेश गिरि, एसआइ बालेश्वर ¨सह, पीएसआइ रामचंद्र यादव, आरक्षी सुशीला होरो, जयपाल ¨मज, गोकुल तुरी, सुदीन हेंब्रोम आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी