खलारी की एसीसी कालोनी के बंद क्वार्टर से 40 हजार की चोरी

खलारी थानांतर्गत एसीसी कालोनी निवासी सुनील सिंह पहाड़िया के टी-टू टाइप कालोनी में चोरी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:00 AM (IST)
खलारी की एसीसी कालोनी के बंद क्वार्टर से 40 हजार की चोरी
खलारी की एसीसी कालोनी के बंद क्वार्टर से 40 हजार की चोरी

संसू, खलारी : खलारी थानांतर्गत एसीसी कालोनी निवासी सुनील सिंह पहाड़िया के टी-टू टाइप कालोनी के बंद क्वार्टर में चोरी हो गई। बताया गया कि सुनील सिंह पहाड़िया काम करने खलारी से बाहर गए हुए हैं। घर में उनकी पत्‍‌नी वीणा देवी अपने दो बच्चों के साथ रह रही हैं। 17 अक्टूबर को वीणा देवी भी बच्चों के साथ अपने मायके डालटनगंज गई हुई थीं। 22 अक्टूबर की रात मायके से वह वापस खलारी अपने क्वार्टर में पहुंचीं, तो पाया कि घर में समान बिखरा पड़ा है। लोहे की आलमीरी भी खुली है। आलमीरा लाक थी, जिसे चोर तोड़कर खोलने में सफल हो गए। वीणा देवी ने बताया कि चोरों ने घर से जेवर, नगदी सहित करीब 40 हजार रुपये मूल्य के सामान चुरा लिए। खलारी थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर आकर छानबीन शुरू की है।

------

खलारी में बंद क्वार्टरों को निशाना बनाते रहे हैं चोर

खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसीसी कालोनी व सीसीएल कालोनी के बंद क्वार्टरों व घरों को चोर अक्सर निशाना बना लेते हैं। चोर कई दिन रेकी करते हैं। जब उन्हें जानकारी हो जाती है कि घर का मालिक बाहर गया हुआ है, तब ताला, दरवाजा या खिड़की तोड़कर घर में घुस जाते हैं। चोरी की कई घटनाओं की प्राथमिकी खलारी थाने में दर्ज हुई है। वहीं, कई घटनाओं में लोग पुलिस को सूचना भी नहीं देते हैं। उनका मानना होता है कि बेवजह कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ जाएगा। बंद घरों में चोरी की दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं। अधिकतर मामलों में पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे आम आदमी का पुलिस के ऊपर से भरोसा उठता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी