झारखंड के गुमला में वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को दिए गए 4-4 लाख का चेक

Jharkhand News उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा एवं अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गुमला जिलांतर्गत प्राकृतिक आपदा अंतर्गत वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान भुगतान से संबधित डेमो चेक शुक्रवार को प्रदान किया गया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:30 PM (IST)
झारखंड के गुमला में वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को दिए गए 4-4 लाख का चेक
झारखंड के गुमला में वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को दिए गए 4-4 लाख का चेक। जागरण

गुमला, जासं। उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा एवं अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गुमला जिलांतर्गत प्राकृतिक आपदा अंतर्गत वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान भुगतान से संबधित डेमो चेक शुक्रवार को प्रदान किया गया। बता दें कि प्राकृतिक आपदा अंतर्गत वज्रपात की चपेट में आने से जिले के पालकोट प्रखंड नाथपुर जुराटोली निवासी अगस्ती किंडो, नाथपुर सतखारी निवासी दोमनिक उरांव, बघिमा पंचायत के ग्राम गोजा निवासी रीतु कुमारी एवं सदर प्रखंड के कतरी पंचायत स्थित कीता ग्राम निवासी रमेश तुरी की मृत्यु हो गई थी।

विदित हो कि वज्रपात से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा चार लाख के अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके पश्चात् आश्रितों के बैंक खातों में उक्त राशि हस्तांतरित कर दी गई है। उपायुक्त एवं अपर समाहर्त्ता के द्वारा मृतकों के आश्रितों जोगी खड़िया, फ्रांसिस एक्का, छुनकु हजाम एवं सुकरा तुरी को सांकेतिक रूप से डेमो चेक प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी