कोडरमा में इनकम टैक्स देने वाले सैकड़ों किसानों ने उठा लिया PM किसान योजना का लाभ, वसूले जाएंगे 39.86 लाख रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ अर्हता नहीं रखने वाले भी सैकड़ों लोग उठा लिए हैं। प्रथम एवं दूसरे किस्त की राशि भी संबंधित लोगों ने ले लिया है। योजना के शुरूआत में ही इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को योजना के लाभ से वंचित रखा गया था।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 02:47 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 02:47 PM (IST)
कोडरमा में इनकम टैक्स देने वाले सैकड़ों किसानों ने उठा लिया PM किसान योजना का लाभ, वसूले जाएंगे 39.86 लाख रुपये
कोडरमा में इनकम टैक्स देने वाले सैकड़ों किसानों ने उठा लिया PM किसान योजना का लाभ। जागरण

कोडरमा, संस । प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ अर्हता नहीं रखने वाले भी सैकड़ों लोग उठा लिए हैं। प्रथम एवं दूसरे किस्त की राशि भी संबंधित लोगों ने ले लिया है। योजना के शुरूआत में ही इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को योजना के लाभ से वंचित रखा गया था। बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने लाभ लिया है। लिहाजा केंद्र सरकार स्तर से ही अब संबंधित इनकम टैक्स देने वालों से राशि वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कोडरमा में भी 578 ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया गया है, जो इनकम टैक्स दाता हैं और किसान सम्मान योजना का लाभ ले लिया। ऐसे लोगों से 39.80 लाख रूपए की वसूली होगी।

इसमें से 514 लोगों ने कम से कम पहली किस्त की राशि दो हजार रूपए ली है। ऐसे में संबंधित किसानों से राशि वसूली के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। इस संबंध में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने बताया कि अर्हता नहीं रखने वाले किसानों का भुगतान पर रोक सरकार स्तर से ही लगाई जा रही है। आयकर दाता किसानों को लाभ से वंचित रखा गया है। सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में आयकर दाता से राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

इन प्रखंडों के किसानों से होगी वसूली

सबसे ज्यादा जयनगर प्रखंड से 149 आयकर दाता ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 9.22 लाख रूपये का लाभ लिया है। वहीं डोमचांच से 144 किसानों ने 9.10 लाख, कोडरमा प्रखंड से 109 किसानों ने 8.54 लाख, मरकच्चो से 81 किसानों ने 5.40 लाख, चंदवारा से 68 किसानों ने 5.18 लाख तथा सतगावां से 37 किसानों ने 2.42 लाख लाख रूपया लिया है। जिसकी वसूली की तैयारी की जा रही है।

योजना के तहत इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत ऐसे किसानों को लाभ से वंचित रखा गया है, जो किसान किसी संवैधानिक पद पर तैनात है, जिला पंचायत के सदस्य है, पार्षद, विधायक, पूर्व या वर्तमान सांसद, राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगी या आयकर देने वाले हो।

तीन किस्तों में दी जाती है राशि

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभुक किसानोंं को वर्ष में छह हजार रूपया तीन किस्तों में दी जाती है। सरकार स्तर से अभी तक 6 किस्त जारी कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी