चतरा के साप्ताहिक बाजार से गायब हुए तीन बच्चे, चार दिन बाद भी नहीं पहुंचे घर

सिमरिया थाना क्षेत्र से पिछले चार दिनों से तीन नाबालिग बच्चे लापता हैं। यह मामला तब सामने आया जब उनके परिजनों ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी से तीनों बच्चे स्थानीय जबड़ा सप्ताहिक बाजार गए थे।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 04:05 PM (IST)
चतरा के साप्ताहिक बाजार से गायब हुए तीन बच्चे, चार दिन बाद भी नहीं पहुंचे घर
Jharkhand: चतरा के साप्ताहिक बाजार से गायब हुए तीन बच्चे, चार दिन बाद भी नहीं पहुंचे घर। जागरण

सिमरिया (चतरा), संसू । Jharkhand News चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र से पिछले चार दिनों से तीन नाबालिग बच्चे लापता हैं। यह मामला तब सामने आया जब उनके परिजनों ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी से तीनों बच्चे स्थानीय जबड़ा सप्ताहिक बाजार गए थे। लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटे। लापता बच्चों में स्थानीय थाना क्षेत्र के कसारी पंचायत के नवादा गांव निवासी मिठू राणा का पुत्र आशीष राणा (14 वर्ष), संतोष भुईयां का पुत्र लवकुश भुइंया (12 वर्ष) और मंटू भुईयां का पुत्र राकेश भुइंया उम्र (11 वर्ष) शामिल हैं।

परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे अपने घर से बीते 20 फरवरी को जबडा साप्ताहिक बाजार के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले थे, जो आज तक वापस अपने घर नहीं लौटे हैं। तीनों बच्चों को अपने अपने हित परिवारों रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गई। किंतु उनकी कहीं अता पता नहीं चल पाया है। उन्होंने सिमरिया थाना को आवेदन देकर थाना प्रभारी से खोजबीन का गुहार लगाया है।

chat bot
आपका साथी