बुढ़मू की बंद छापर कोलियरी में तस्करी के लिए लाई गई 28 बाइक जब्त

बुढ़मू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंद पड़ी छापर कोयला खदान में कोयला तस्करी के लिए लाई गई 28 बाइक को जब्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:14 PM (IST)
बुढ़मू की बंद छापर कोलियरी में तस्करी के लिए लाई गई 28 बाइक जब्त
बुढ़मू की बंद छापर कोलियरी में तस्करी के लिए लाई गई 28 बाइक जब्त

बुढ़मू : बुढ़मू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंद पड़ी छापर कोयला खदान में कोयला तस्करी करने के लिए लाई गई 28 बाइक को जब्त किया। बंद खदान से कोयला की तस्करी करने के लिए तस्कर इन्हीं बाइक से आए थे। सभी बाइक एक ही जगह पर खड़ी थीं।

जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाने की पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि छापर में बंद पड़ी कोयला खदान से कोयला की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर बुढ़मू थाने की पुलिस सोमवार को छापर में बंद पड़ी कोयला खदान के पास पहुंची। पुलिस ने वहां देखा कि 28 बाइक सवार बोरों मे कोयला भर रहे थे। पुलिस को देखकर सभी बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। किसी कीमत पर क्षेत्र से अवैध कोयला का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।

----

ये बाइक हुई जब्त

जेएच01वाई-3520, जेएच01यू-3417, जेएच16सी-8598, जेएच01एसी-5207, जेएच01एस-5519, जेएच02जे-3609, जेएच15सी-6614, जेएच02एल-2995, जेएच01डब्ल्यू- 7371, जेएच01एए-1783, जेएच02एल-5456, जेएच01टी-0357 सहित अन्य बाइक हैं। इनमें से कई बिना नंबर की हैं।

---

अवैध कारोबारियों में है हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई से बंद खदान से कोयला तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है। इधर, बुढ़मू थाने की पुलिस भी इस कारोबार को रोकने के लिए कमर कस चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिस की लापरवाही ही है कि यहां से लगातार कोयले की तस्करी की जा रही है। कोयला की चोरी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। इसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी