रिम्स में लगेगी 256 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन, टेंडर प्रक्रिया शुरू

रिम्स में सीटी स्कैन मशीन की खरीद को लेकर चल रहा विवाद पाच महीने बाद सुलझता नजर आ र हा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:43 AM (IST)
रिम्स में लगेगी 256 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन, टेंडर प्रक्रिया शुरू
रिम्स में लगेगी 256 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन, टेंडर प्रक्रिया शुरू

जासं, राची : रिम्स में सीटी स्कैन मशीन की खरीद को लेकर चल रहा विवाद पाच महीने बाद सुलझता दिख रहा है। जनवरी 2020 में रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश टोप्पो द्वारा 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की माग पर रिम्स निदेशक ने 128 स्लाइस के मशीन का ऑर्डर कर दिया था। जिसके बाद मामला काफी गर्म हो गया था। निदेशक व डॉ. सुरेश टोप्पो पर आरोप प्रत्यारोप भी लगे थे। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद एक जून को मंत्री द्वारा स्वीकृति के बाद 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए रिम्स निदेशक द्वारा आदेश जारी किया गया है। रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने शनिवार को रेडियोलॉजी विभाग के लिए 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए रिम्स पत्राक 1062 दिनाक 2 अप्रैल 2020 के आलोक में विभागीय स्तर के माध्यम से टेंडर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। निदेशक ने टेंडर प्रपत्र तैयार कर यथाशीघ्र सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके। 256 की जगह 128 स्लाइस की खरीद की लेकर हुआ था विवाद

रिम्स में सीटी स्कैन की खरीद को लेकर निदेशक और रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बाद निदेशक ने डॉ. सुरेश टोप्पो पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करता आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद डॉ. टोप्पो ने एसटीएससी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं विवाद का मामला कोर्ट में भी चल रहा है।

chat bot
आपका साथी