बिना मास्क घूमने वाले 239 लोगों की हुई कोविड जांच, एक मिला पाजिटिव

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड सैनिक मार्केट परिसर और जिला स्कूल शहीद चौक रांची में बिना मास्क घूमने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। इन तीनों टेस्टिंग सेंटर में 239 लोगों की कोविड-19 जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 10:04 AM (IST)
बिना मास्क घूमने वाले 239 लोगों की हुई कोविड जांच, एक मिला पाजिटिव
बिना मास्क घूमने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है।

 रांची,जागरण संवाददाता। रांची में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम ऐसे लोगों को टेस्टिंग सेंटर ले जाकर जांच करवा रही है। रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड, सैनिक मार्केट परिसर और जिला स्कूल शहीद चौक रांची में बिना मास्क घूमने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। इन तीनों टेस्टिंग सेंटर में 239 लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। खादगढ़ा बस स्टैंड टेस्टिंग सेंटर में 51, सैनिक मार्केट टेस्टिंग सेंटर में 100 और जिला स्कूल टेस्टिंग सेंटर में 88 बिना मास्क घूमने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की गई। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास एक साथ कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क और बिना हेलमेट शहर में घूमने वाले लोगों की जांच की जा रही है। बिना मास्क और बिना हेलमेट पहने घूमने वालों पर पहले तो जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके बाद इन लोगों को शहर में स्थापित विभिन्न कोविड-19 जांच सेंटरों पर ले जाकर उनकी कोरोना की जांच कराई जा रह है। जो लोग निगेटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें तो घर जाने दिया जा रहा है, लेकिन जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें शहर में ही बनाए गए विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भेज दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी