बुंडू में अंचल निरीक्षक सहित 20 मिले पाजिटिव, कार्यालय सील

बुंडू में सोमवार को कोविड-19 की जाच में 20 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:30 AM (IST)
बुंडू में अंचल निरीक्षक सहित 20 मिले पाजिटिव, कार्यालय सील
बुंडू में अंचल निरीक्षक सहित 20 मिले पाजिटिव, कार्यालय सील

संसू, बुंडू : बुंडू में सोमवार को कोविड-19 की जाच में 20 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुंडू में सोमवार को 103 लोगों के सैंपल की जाच की गई थी। बुंडू अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक रामलाल महतो भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अंचल निरीक्षक के कोरोना पुष्टि के बाद अंचल कार्यालय को सील कर दिया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि अंचल कार्यालय फिलहाल अनुमंडल कार्यालय बिल्डिंग में ही स्थित है। वहीं, प्रखंड कार्यालय के अलावा कई पदाधिकारियों का भी चेंबर है। ऐसे में कोरोना पाजिटिव की संख्या संपर्क में आए व्यक्तियों की जाच के बाद बढ़ सकती है। इधर, कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी लोग बेपरवाह बने हुए हैं और मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। दैनिक हाट-बाजार के अलावा अन्य व्यावसायिक इलाकों में आदमी बिना मास्क के खरीददारी करते व घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन के अलावा दुकानदार मुस्तैद नहीं रहे तो बुंडू में कोरोना विस्फोट से इन्कार नहीं किया जा सकता।

------

सिल्ली में दो दिनों में मिले 38 पाजिटिव

संसू, सिल्ली : सिल्ली इलाके में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मुरी में बंगाल सीमा पर सोमवार को 184 लोगों की जाच की गई। इसमें 33 नए पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें से छोटा मुरी, सिल्ली, हिंडाल्को व लोवापीडी के 11 लोग शामिल हैं। बाकी के झालदा, बोकारो एवं अन्य जगहों के हैं। इससे पूर्व भी रविवार को कराई गई जाच में पाच लोग पाजिटिव मिले थे। इस तरह दो ही दिनों में संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। सभी को आइसोलेशन में रहने के आदेश दिए गए हैं। टीका लेने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इन पाजिटिव में दो ऐसे शामिल हैं, जो सिल्ली के स्वास्थ्यकर्मी हैं। ये कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुके हैं।

chat bot
आपका साथी