Gumla Chamber Elections: गुमला चैंबर चुनाव में दिनेश गुट के 19 सदस्य हुए निर्वाचित

Gumla Chamber Elections गुमला चैंबर आफ कामर्स की 21 सदस्यीय कार्यसमिति के लिए रविवार को संपन्न चुनाव का परिणाम देर रात घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम में दिनेश कुमार अग्रवाल गुट को 19 सदस्यों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल गया है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:43 PM (IST)
Gumla Chamber Elections: गुमला चैंबर चुनाव में दिनेश गुट के 19 सदस्य हुए निर्वाचित
गुमला चैंबर आफ कामर्स के चुनाव का परिणाम देर रात घोषित कर दिया गया।

गुमला,जासं। गुमला चैंबर आफ कामर्स की 21 सदस्यीय कार्यसमिति के लिए रविवार को संपन्न चुनाव का परिणाम देर रात घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम में दिनेश कुमार अग्रवाल गुट को 19 सदस्यों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल गया है, जबकि रमेश चीनी गुट से मात्र दो उम्मीदवार कार्यसमिति सदस्य के लिए निर्वाचित हुए हैं। गुमला नगर भवन में रात के लगभग साढ़े सात बजे से आरंभ मतगणना एसडीओ रवि आनंद की उपस्थिति में देर रात तक चलती रही और लगभग साढ़े दस बजे मुख्य चुनाव पदाधिकारी हिमांशु केसरी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।

दो गुट के कुल 42 उम्मीदवारों में दिनेश अग्रवाल गुट के राजेश कुमार गुप्ता को सबसे अधिक 501 मत मिले। जबकि टीम लीडर दिनेश अग्रवाल 491 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे। जीत के बाद दिनेश अग्रवाल गुट के बीच जश्न का माहौल है। इधर रमेश कुमार चीनी गुट के मात्र दो उम्मीदवार अभीजित कुमार रॉकी और राजेश कुमार सिंह 21 सदस्यीय कार्यसमिति के लिए निर्वाचित हुए हैं। टीम लीडर रमेश कुमार चीनी और इसी गुट के पूर्व अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी चुनाव हार गए हैं। दिनेश गुट के चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित टीम को फूल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया गया।

- गुमला के व्यापारियों ने स्पष्ट बहुमत के साथ एक बड़ी जवाबदेही दी है। चैंबर के सदस्यों और व्यापारियों के हित की रक्षा होगी। व्यापारियों के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। स्पष्ट बहुमत दिलाने के लिए सभी व्यापारियों को आभार प्रकट करता हूं।

-दिनेश कुमार अग्रवाल,

व्यापारियों का फैसला सर्वमान्य है। हार के लिए समीक्षा की जाएगी। चैंबर आफ कामर्स व्यापारियों का संगठन है। हमेशा व्यापारी हित के लिए आवाज उठाता रहूंगा। चुनाव में व्यापारियों का स्नेह मिला। इसके लिए व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं।

-रमेश कुमार चीनी

किसे कितना मिला वोट

राजेश कुमार गुप्ता किताब - 501 निर्वाचित

दिनेश कुमार अग्रवाल-491 निर्वाचित

गुन्नू शर्मा-476 निर्वाचित

बबलू वर्मा-470 निर्वाचित

अमित मंत्री-451 निर्वाचित

निर्मल कुमार नेस्ले-450 निर्वाचित

अमित मंत्री गोलू-447निर्वाचित

राजेश लोहानी-447 निर्वाचित

नीरज कुमार गुप्ता-431 निर्वाचित

मे.सब्बूू-429 निर्वाचित

अभीजीत कुमार राकी-428 निर्वाचित

सुमित अग्रवाल-420 निर्वाचित

विकास मंत्री हनी-420 निर्वाचित

ज्योति कुमार-413 निर्वाचित

दिलीप कुमार गुप्ता-412 निर्वाचित

मुनीलाल साहु-412 निर्वाचित

गुरजीत सिंह-405 निर्वाचित

राजेश कुमार सिंह-401 निर्वाचित

राहुल केसरी-397 निर्वाचित

आदित्य गुप्ता-385 निर्वाचित

प्रणय कुमार साहु-382 निर्वाचित

श्याम गुप्ता-374

अभिषेक अग्रवाल-372

गुरमित सिंह-369

रमेश कुमार चीनी-369

आशुतोष गुप्ता-367

शशि कुमार प्रिया-367

बालकेश्वर सिंह-365

विकास कुमार सिंह-361

मनीष कुमार गुप्ता-329

सोनी भगत-312

अजय भगत सीए-310

संजीव मलानी-310

आयुष अग्रवाल-294

सुनील कुमार-287

बैभव विनित तिवारी-274

अनुपमा कुमारी-258

सीमा कुमारी-257

प्रतीक कुमार-239

निर्मल गुप्ता-212

फिरोज आलम-208

उमेश कुमार गुप्ता-196

chat bot
आपका साथी