झारखंड के ग्रामीण इलाकों में 1754 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Jharkhand News Road Construction केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा के साथ नई दिल्ली में हुई एंपावर्ड कमेटी की बैठक में 1395 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई। झारखंड सरकार के प्रस्‍ताव पर मंत्रालय ने सहमति प्रदान की है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:44 PM (IST)
झारखंड के ग्रामीण इलाकों में 1754 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Jharkhand News, Road Construction झारखंड सरकार के प्रस्‍ताव पर मंत्रालय ने सहमति प्रदान की है।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। केंद्र सरकार ने झारखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1754 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी है। झारखंड सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सहमति प्रदान की। मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा के साथ हुई एंपावर्ड कमेटी की बैठक में 1395 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई।

राज्य के नक्सल प्रभावित और ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण को लेकर 1395 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मंगलवार को इंपावर्ड कमेटी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज-तीन के बैच एक के तहत 108 सड़कों के निर्माण की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी। 630.65 करोड़ की लागत से 979.35 किमी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

इसके पूर्व 11 अगस्त को इसी योजना के तहत रोड कनेक्टिविटी प्लान फॉर लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिस्ट एरिया के तहत 774.42 किमी लंबाई की 125 सड़कों को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस बैठक में कुल 71 पुलों के निर्माण के लिए 765.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने बताया कि इस प्रकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 1754 किमी सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा।

chat bot
आपका साथी