हजारीबाग में 14 साल की दुष्‍कर्म पीड़‍िता ने बच्‍चे को दिया जन्‍म, आठ माह के गर्भ के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी

Jharkhand Crime News Hazaribagh News आठ माह के गर्भ के बाद पेलावल ओपी में मामले की शिकायत की गई थी। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर बरही में छापेमारी की गई। दुष्‍कर्म पीड़‍िता ने सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:12 PM (IST)
हजारीबाग में 14 साल की दुष्‍कर्म पीड़‍िता ने बच्‍चे को दिया जन्‍म, आठ माह के गर्भ के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी
Jharkhand Crime News, Hazaribagh News आठ माह के गर्भ के बाद पेलावल ओपी में मामले की शिकायत की गई थी।

हजारीबाग, जासं। हजारीबाग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले में एक 14 साल की नाबालिग दुष्कर्म पीड़‍िता ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। इस संबंध में आठ माह के गर्भ के बाद पेलावल ओपी में शिकायत की गई थी। पुलिस आरोपित को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर बरही में छापेमारी की गई थी। दुष्‍कर्म पीड़‍िता ने सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। एसपी स्वयं इस मामले पर निगरानी रख रहे हैं।

पेलावल ओपी में एक माह पूर्व दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने वाली 14 वर्षीय नाबालिग मां बन गई है। गर्भ के आठवें माह में पेलावल ओपी में इचाक के मदनपुर निवासी तसलीम अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 14 वर्ष की नाबालिग ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में प्रसव पीड़ा के बाद बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा जन्म देने के बाद नाबालिग पीड़‍िता सदमे में चली गई है।

उसके स्वजनों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। वहीं समाज ने पहले से ही उसे तिरस्कृत कर रखा है। पूरे मामले में एक माह से न्याय की आस के लिए स्वजन अब तक आरोपित की गिरफ्तार नहीं होने से निराश हैं। बताया कि आरोपित उसकी जान पहचान का ही है। धोखे से उसने ब्लैकमेल कर उसके साथ संबंध बनाया।

बच्चा होने की जानकारी उसे तब मिली, जब पेट में दर्द शुरू हुआ। इसके बाद डाक्टरों ने उसके बढ़ते पेट को देखकर अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। जांच में सारी तस्वीरें साफ हो गई। इस मामले में आरोपी को सामाजिक तौर पर दंडित करते हुए पीड़‍िता को अपनाने पर जोर दिया गया। आठवें माह में पेलावल ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

'लगातार छापेमारी की जा रही है, दो दिन पूर्व बरही स्थित उसके बहन के घर में भी छापेमारी की गई है। एसपी स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। हर हाल में आरोपी पकड़ा जाएगा। पुलिस का एक दल उसके पीछे काम कर रहा है।' -विकर्ण कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी, कटकमसांडी, हजारीबाग।

chat bot
आपका साथी