सीसीएल अस्पताल से 12 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर रांची में कोविड-19 से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:52 AM (IST)
सीसीएल अस्पताल से 12 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर
सीसीएल अस्पताल से 12 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

जागरण संवाददाता, रांची : सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर रांची में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को यहां भर्ती सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही कोविड अस्पताल, रामगढ़ केंद्रीय अस्पताल में गुरुवार को पांच संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस गए। स्वस्थ हुए सभी मरीजों को सीसीएल के चिकित्सकों द्वारा पुष्पगुच्छ, कैप एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान कर विदा किया गया। सभी स्वस्थ्य मरीज काफी खुश थे और वे सीसीएल प्रबंधन एवं उनकी देखरेख करने वाले चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों, सफाई कर्मियों और अन्य की सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सीसीएल के प्रति आभार व्यक्त किया। गांधीनगर अस्पताल में वर्तमान में शत प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर चले गये हैं।

सीसीएल ने श्रमिक ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूरों के बीच फूड पैकेट का किया वितरण

जागरण संवाददाता, रांची :: गुरुवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने 1200 फूड पैकेट और 1200 पानी बोतल रेलवे प्रबंधन को सौंपा। सभी फूड पैकेट और पानी बोतल गुरुवार को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों सहित बच्चों के बीच वितरण किया जाएगा। सीसीएल लगातार कई दिनों से स्पेशल श्रमिक ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रमिकों एवं उनके परिवार के बीच फूड पैकेट और पेयजल का वितरण किया है। अभी तक 10 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं पानी बोतल वितरित किया जा चुका है।

छात्र क्लब ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बांटे दवा

जासं, रांची : छात्र क्लब चिकित्सक मंच की ओर से गुरुवार को रातु रोड, आर्यापुरी एवं पिस्कामोड़ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत रातु रोड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय से हुई।

chat bot
आपका साथी