खलारी में एक ही दिन में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले

खलारी में शनिवार को हुटाप और खलारी पंचायत में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट कैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:00 AM (IST)
खलारी में एक ही दिन में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले
खलारी में एक ही दिन में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले

खलारी : खलारी में शनिवार को हुटाप और खलारी पंचायत में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट कैंप लगाया गया। यहा कुल 175 लोगों की कोरोना जाच की गई। इसमें हुटाप पंचायत में 100 और खलारी पंचायत में 75 लोगों की जाच हुई। वहीं, शनिवार को अलग-अलग जगहों पर कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें डकरा से दो, लपरा पाच, सीआइएसएफ से दो, सीसीएल कामगार एक के अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। पॉजिटिव मामलों में एक बच्चा भी शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही सभी को मेडिकल किट भी दिया गया है। वहीं, क्वारंटाइन हुए सभी मरीजों के घरों के बाहर स्वास्थ्य विभाग की ओर पोस्टर भी साटा गया है। शनिवार को ही कुल 63 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है। इसमें हुटाप में 29, खलारी पंचायत में 05 और सीसीएल सेंट्रल अस्पताल में 29 लोगों ने वैक्सीन ली। खलारी बीडीओ लेखराज नाग एवं सीओ शिशुपाल आर्य ने प्रखंड के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी लगातार अपने पाव पसार रही है। हम सभी को सतर्कता के साथ कोरोना महामारी से बचना है। लोग जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें, अन्यथा अपने घरों में सुरक्षित रहें। वहीं, सभी मास्क का अनिवार्य रूप से पहनें, ताकि संक्रमण होने से बचा जा सके। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बाजारों एवं चौक-चौराहों पर भीड़ लगाने से बचे। यह महामारी अब और अधिक खतरनाक हो गई है। बड़ो के साथ-साथ अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, इसलिए सतर्कता ही बचाव है। वैक्सिनेशन व जाच में एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, एएनएम अर्पणा उराव, एएनएम सिंटू कुमारी, सहिया सरस्वती देवी, भगवती देवी, श्यामकला देवी आदि का सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी