10th 12th Exam 2021: बिना फाइन के चार नवंबर तक भरा जा सकेगा रजिस्ट्रेशन फार्म

वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है जो बिना फाइन के 4 नवंबर तक भरा जा सकेगा। वहीं 7 नवंबर तक चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जा सकेगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:34 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:34 AM (IST)
10th 12th Exam 2021: बिना फाइन के चार नवंबर तक भरा जा सकेगा रजिस्ट्रेशन फार्म
बिना फाइन के चार नवंबर तक भरा जा सकेगा रजिस्ट्रेशन फार्म। फाइल फोटो

रांची (जागरण संवाददाता) । वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और  इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है, जो  बिना फाइन के 4 नवंबर तक भरा जा सकेगा। वहीं 7 नवंबर तक चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जा सकेगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए चालान के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आनलाइन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी और मार्च माह में होती है। 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन होगा।

दूसरी तरफ कक्षा 9 में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन संबंधित पोर्टल से ही भर सकेंगे। जैक ने स्प्ष्ट किया है कि 1 मार्च 2008 के बाद की जन्म तिथि वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन रद कर दिया जाएगा। रद होने पर इसकी जिम्मेदारी छात्र और संबंधित स्कूल के प्राचार्य की होगी। आनलाइन रजिस्ट्रेशन जैक के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जेएसी डॉट झारखंड डाट जीओवी डाट इन पर विद्यालय द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी