खलारी में 101 की हुई जांच, 19 मिले संक्रमित

खलारी प्रखंड की लपरा पंचायत स्थित नावाडीह तुमाग पंचायत के करकट्टा बस्ती एवं सीसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:00 AM (IST)
खलारी में 101 की हुई जांच, 19 मिले संक्रमित
खलारी में 101 की हुई जांच, 19 मिले संक्रमित

संसू, खलारी : खलारी प्रखंड की लपरा पंचायत स्थित नावाडीह, तुमाग पंचायत के करकट्टा बस्ती एवं सीसीएल सेंट्रल अस्पताल में गुरुवार को लोगों की कोरोना जाच एवं वैक्सीनेशन किया गया। तीनों जगहों पर कुल 141 लोगों की जाच हुई। इसमें 19 लोग पॉजिटिव मिले। नावाडीह में 25 लोगों की जाच हुई। इसमें 02 पॉजिटिव, करकट्टा बस्ती में 89 लोग की जाच में 09 पॉजिटिव एवं सीसीएल सेंट्रल अस्पताल में 27 लोगों की जाच हुई। इसमें 08 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, उक्त तीनों सेंटर में कुल 101 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली। इसमें नावाडीह में 09, करकट्टा बस्ती में 62 एवं सीसीएल सेंट्रल अस्पताल में 30 लोग शामिल हैं। वहीं, खलारी बीडीओ लेखराज ने बताया कि प्रखंड की पंचायतों में लगातार अलग-अलग तिथियों में कोरोना जाच एवं वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 अपै्रल शुक्रवार को प्रखंड के मायापुर एवं विश्रामपुर पंचायत में कोरोना जाच एवं वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन व जाच में एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, एएनएम अर्पणा उरांव, सहिया, पंचायत सेवक, पंचायत मुखिया आदि का सहयोग दिया जा रहा है। इधर, खलारी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन बीसीओ रामपुकार प्रजापति के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान क्षेत्र के बुकबुका साप्ताहिक हाट बाजार, डकरा, राय, बमने सहित अन्य जगहों चलाया गया। इस दौरान बीसीओ रामपुकार प्रजापति ने लोगों से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा। वहीं, जो बिना मास्क के दिखे उन्हे तत्काल मास्क पहनवाया गया। बीसीओ के द्वारा लोगों को चेतावनी दी गई कि बिना मास्क होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए मास्क को अवश्य पहने और शारीरिक दूरी का पालन करें। प्रजापति ने सप्ताहिक हाट बाजार में भी दुकानों को उचित दूरी के साथ लगाने एवं लोगों से मास्क पहनने को कहा।

chat bot
आपका साथी