बुंडू में डंप किया गया 100 हाइवा वालू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार गुप्ता एवं अंचलाधिकारी राजेश डुंगडुंग के नेतृत्व में गुरु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:00 AM (IST)
बुंडू में डंप किया गया 100 हाइवा वालू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
बुंडू में डंप किया गया 100 हाइवा वालू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

संसू, बुंडू : बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार गुप्ता एवं अंचलाधिकारी राजेश डुंगडुंग के नेतृत्व में गुरुवार की रात्रि बुंडू पुलिस ने अवैध रूप बालू की डंपिंग कर मनमाने कीमत पर बालू बेचने वाले बालू माफिया पर नकेल कसी है। बुंडू थाने की पुलिस ने विचाहातू गाव से 100 हाइवा से भी अधिक डंपिंग बालू को जप्त कर लिया है। साथ ही बालू की डंपिंग करने वाले श्याम महतो ग्राम बादला, थाना तमाड़, भोला चक्रवर्ती एवं कार्तिक महतो दोनों बूढ़ाडीह थाना बुंडू के खिलाफ बुंडू थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है। इधर, बुंडू थाना क्षेत्र के कांची नदी से शुक्रवार की सुबह तीन बजे चार ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव कर बुंडू की ओर जा रहा था। उसे गश्ती पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। पर, चालक तेज गति से भागने लगे। जब उन्हें लगा कि अब पकड़े जाएंगे, तो चारों ट्रैक्टर चालकों ने गोसाईंडीह पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर खड़ा कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उन चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाकर खनन विभाग को सूचना दे दी है। ज्ञात हो कि काची नदी पर बने हेठ बूढ़ाडीह से हराडीह मंदिर को जोड़ने वाले पुल के धंसने के बाद पूरे राच्य में ये मामला गर्म हुआ था। उसी समय से बुंडू अनुमंडल एवं पुलिस प्रशासन अवैध बालू उठाव पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

-----

अवैध तरीके से बालू उठाव के कारण पुल का अस्तित्व खतरे में

संसू, तमाड़ : पुंडीदीरी स्थित करकारी नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का अस्तित्व भी खतरे में है। बालू माफिया पुल के पिलर के निकट से जमकर बालू का उठाव कर रहे हैं। बालू के उठाव से पुल के पिलर के नीचे से बालू धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। इससे पुल का पिलर कमजोर होते जा रहा है। समय रहते तमाड़ प्रशासन अगर इस पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में तमाड़ प्रखंड का एक और पुल बालू माफिया की भेंट चढ़ जाएगा। मालूम हो कि बालू माफिया के कारण तमाड़ के बामलाडीह स्थित काची नदी का पुल गिर चुका है। इधर, तमाड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश का कहना है बालू उठाव की जानकारी मिली है। गश्ती दल को बराबर भेजा जाता है, पर एक भी ट्रैक्टर अभी तक नहीं पकड़ा गया है। पकड़े जाने पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी