तेज आंधी-पानी से गेतलसूद डैम में केज की 10 हजार मछलियां मरीं

गेतलसूद के भोला महतो की केज में रखी दस हजार मछलिया सोमवार की सुबह में मरी पाई गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST)
तेज आंधी-पानी से गेतलसूद डैम में केज की 10 हजार मछलियां मरीं
तेज आंधी-पानी से गेतलसूद डैम में केज की 10 हजार मछलियां मरीं

अनगड़ा : गेतलसूद के भोला महतो की केज में रखी दस हजार मछलिया सोमवार की सुबह में मरी पाई गईं। रविवार को गेतलसूद में आए तेज आधी-पानी की चपेट में आने से केज बहकर किनारे आ गया था। इसी आधी-पानी की चपेट में आने से मछलिया मरीं। इसी केज में भोला मछली पालन करते थे। तेलपिया प्रजाति की मरी मछलिया डैम के चारों ओर बिखरी पड़ी हैं। भोला महतो गेतलसूद डैम में 12 केज लगाकर मछली पालन करते आए हैं। केज के केयरटेकर भोला नायक ने बताया कि करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कर्ज लेकर मछली पालन करते हैं। अब ऋण भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रखंड कार्यालय से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

--------

ओरमांझी में फॉर्म का एजबेस्टस उड़ा, सैकड़ों मुर्गियां मरीं

संसू, ओरमांझी : ओरमांझी प्रखंड के के बारीडीह निवासी अनिल कुमार शर्मा 23वर्ष ने रोजगार के लिए कर्ज लेकर चकला पंचायत के सबईया में मुर्गी फॉर्म चालू किया था। पर, रविवार को आई तेज हवा व बारिश ने उसके सपनों को तोड़ दिया। उसके मुर्गी फार्म के एजबेस्टस उड़ गए और फॉर्म की सैकड़ों मुर्गियां मर गई। रामलखन सिंह यादव कालेज से स्नातक के बाद पीजी कर रहे अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने महिला समिति से 1.20 लाख व अन्य माध्यम से कुल 3.50 लाख रुपये लोन लेकर रोजगार शुरू किया था। इस घटना से रोजगार के साथ काफी आर्थिक नुकसान हो गया। उसे लिए कर्ज चुकाने की चिंता है। अनिल द्वारा प्रखंड मुख्यालय में आवेदन देकर मुआवजे देने की गुहार लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी