एफसीआइ गोदाम में निर्धारित मजदूरी नहीं मिलने पर बंद किया काम

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) चितरपुर प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित एफसीआइ गोदाम में कटौती क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:49 PM (IST)
एफसीआइ गोदाम में निर्धारित मजदूरी नहीं मिलने पर बंद किया काम
एफसीआइ गोदाम में निर्धारित मजदूरी नहीं मिलने पर बंद किया काम

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : चितरपुर प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित एफसीआइ गोदाम में कटौती कर मजदूरी दिए जाने के कारण मजदूरों ने गुरुवार से लोडिग व अनलोडिग का कार्य बंद कर दिया है। इससे दिनभर चितरपुर एफसीआइ गोदाम में काम ठप रहा। मजदूरों का प्रतिनिधित्व कर रहे मुकेश महतो ने बताया कि एफसीआइ के चितरपुर के गोदाम में अगस्त माह से ही मिलने वाले राशि में कटौती की जा रही है। मजदूरों के अनुसार, ट्रकों से आने वाले माल के लोडिग-अनलोडिग का दर प्रति क्विटल 15 रुपए निर्धारित है, परतुं मात्र 13 रुपए ही मिलता है। इसी प्रकार, एफसीआइ गोदाम चितरपुर से जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक राशन भेजने के लिए छोटी गाड़ियों में लोडिग-अनलोडिग के लिए ठेकेदार द्वारा पांच रुपए 75 पैसे के बदले सिर्फ तीन रुपए दिया जाता है। इस संबंध में मजदूरों ने संबंधित अधिकारी से कई बार शिकायत की, परंतु मामले का निपटारा नहीं हुआ। मजदूरों ने बताया कि मामले का निपटारा नहीं होने के कारण ही हम लोगों को काम ठप करना पड़ रहा है। विरोध करने वालों में मुकेश महतो, मलकू महतो, राजेश कुमार, किशुन, बबलु, सुरेंद्र, विनोद, राजकुमार, ब्रह्मदेव, कमलेश, सहदेव, लालू, कामेश्वर, हरिभजन, भगवान दास, बलमाकुन, मोतीलाल, राथू, पिटू, मट्टू, ब्रीजा, डिग्री, मनोज, आदित्य, प्रदीप आदि मजदूर शामिल थे।

ठेकेदार और मजदूरों के बीच हुई बैठक

ठेकेदार और मजदूरों के बीच गुरुवार शाम बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मजदूरों को समय पर मजदूरी राशि भुगतान कर दिया जाएगा और प्रति क्विटल 14 रुपये के हिसाब से मजदूरों को दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी