कई इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन

लीड पैकेज जागरण संवाददाता रामगढ़ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रामगढ़ द्वारा कोरोना से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:06 PM (IST)
कई  इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन
कई इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन

लीड पैकेज

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रामगढ़ द्वारा कोरोना से बचाव के लिए गए निर्णय के आलोक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया है। इनमें

मांडू के भेलागढ़ा चोपड़ा मोड़ उत्तर की ओर लगभग 200 मीटर तक, घाटो चोपड़ा मोड़ से उत्तर की ओर लगभग 200 मीटर तक, घाटो ड्राइवर हॉट शिव मंदिर से उत्तर की ओर लगभग 100 मीटर तक, कुजू बाजार टांड़ सुनील राशन दुकान से पश्चिम की ओर लगभग 100 मीटर तक, कुजू में कोरोना संक्रमित मरीज के मकान से सटे लगभग 40 घरों को, घाटो केदला रोड एसबीआई बैंक से पूरब की ओर लगभग 100 मीटर तक। गोला में कुजूकला कोराम्बे रोड, दक्षिण ऊपर बगीचा रोड, पूरब कुजूकला कोराम्बे रोड, पश्चिम मेन रोड साडम 50 मीटर तक। साडम, पूरब उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पश्चिम साड़म मसरीडीह रोड 100 मीटर तक। साड़म, मरीज के मकान से 50 मीटर तक। चितरपुर प्रखंड में रजरप्पा प्रोजेक्ट पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा में 50 मीटर तक। रामगढ़ शहर में शिबू कॉलोनी मरीज के मकान से उत्तर एवं दक्षिण में लगभग 100 मीटर तक। शिबू कॉलोनी मरीज के मकान से पश्चिम एवं उत्तर लगभग 100 मीटर नेहरू रोड तक तथा पतरातू प्रखंड में दुर्गा मंदिर ग्लास फैक्ट्री भुरकुंडा रोड में लगभग 100 मीटर तक का क्षेत्र शामिल है। उपयुक्त अंकित क्षेत्रों में सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी तथा किसी भी व्यक्ति एवं वाहन(जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी के द्वारा भी उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी