भुरकुंडा कोलियरी को जल्द कराएं चालू : बेदिया

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा दो दर्जन से अधिक लोगों ने ली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:50 PM (IST)

भुरकुंडा कोलियरी को जल्द कराएं चालू :  बेदिया
भुरकुंडा कोलियरी को जल्द कराएं चालू : बेदिया

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

दो दर्जन से अधिक लोगों ने ली यूनियन की सदस्यता

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरकासयाल एरिया की बैठक मंगलवार को उरीमारी चेकपोस्ट समीप हुई। इसमें केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम शहनवाज के साथ रमेश मुंडा, शंकर करमाली, बंधन उरांव, शक्ति कुमार, संजीव भारती, सुनील महतो, राजू कुमार, प्रयाग महतो, मनोज सोरेन, शंकर उरांव, मालती देवी, जमशेद आलम, मो. जब्बार, रामनरेश, सरजू, सहेंद्र, मो. युनुस समेत 25 लोगों ने यूनियन की सदस्यता ली। नए सदस्यों को संजीव बेदिया ने माला पहनाकर स्वागत किया। संजीव बेदिया ने कहा कि यूनियन में शामिल सभी लोगों के मान-सम्मान का ध्यान रखा जाएगा। कहा कि एरिया के मजदूरों की समस्याओं को लेकर जल्द ही जीएम को मांग पत्र दिया जाएगा। प्रबंधन उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो यूनियन आंदोलन पर जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनियन भुरकुंडा कोलियरी को सीटीओ दिलाने के प्रति संकल्पित है। यूनियन पहल कर जल्द ही भुरकुंडा कोलियरी को चालू कराएगी। इसके पूर्व राप्रवयू नेता जयनारायण बेदिया के निधन व कोरोना काल में काल के गाल में समाय कर्मियों के याद में एक मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति कर प्रार्थना की गई। बैठक की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष संजय वर्मा ने किया। मौके पर महाबीर प्रसाद, प्रबुद्ध सिन्हा, विपिन बिहारी प्रसाद, उपेंद्र सिन्हा, जयराम राम, मुकेश राउत, रूस्तम सोहराब, बहादुर मांझी, प्रमोद सिंह, मोहन सोरेन, रामअवध प्रसाद, उदय मालाकार, नंनूद नायक, कूुंजेश्वर तंडल, विक्रम सिंह, इंद्रदेव भुइयां, लक्ष्मण राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी