प्रकृति से प्रेम का संदेश देता है सरहुल क : चंद्रप्रकाश

- सांडी में हुआ सरहुल महोत्सव का आयोजन मांदर की थाप पर जमकर झूमे सांसद ़फोटो 16 र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:23 PM (IST)
प्रकृति से प्रेम का संदेश देता है सरहुल क : चंद्रप्रकाश
प्रकृति से प्रेम का संदेश देता है सरहुल क : चंद्रप्रकाश

- सांडी में हुआ सरहुल महोत्सव का आयोजन, मांदर की थाप पर जमकर झूमे सांसद ़फोटो 16 रजरप्पा सांडी में मांदर की थाप पर थिरकते सांसद व अन्य। संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़): चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सांडी गांव के सरना स्थल में शनिवार को कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए सादगी पूर्वक तरीके से सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की प्रकृति की पूजा करने की सीख देता है सरहुल। यह पर्व जल जंगल जमीन से जुड़ी हैं। क्योंकि हमलोग पेड़-पौधा की पूजा करते हैं। इससे उनसे हमें जीवन की प्राप्ति होती है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत सरना समिति के सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर और कान में सखुआ फूल खोंसकर किया। इससे पूर्व सरहुल को लेकर सरना स्थल में बढन पाहन द्वारा सरना स्थल की पूरे विधि-विधान एवं झारखंडी रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद पाहन ने उपस्थित लोगो को सखुआ फुल खोंसकर आर्शीवाद दिया। तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान अतिथियों ने मांदर की थाप पर जमकर झूमे। वहीं युवक-युवतियों ने भी मांदर की थाप पर देर शाम तक झूमते रहे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने आरबी हाई स्कूल से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर पूरे गांव का भ्रमण कर सरना स्थल पहुंचे। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक लुकेश्वर चौधरी, संयोजक शिवलाल ओहदार, अध्यक्ष जागेश्वर महतो नागबंशी, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार बेदिया के अलावे गुलेश्वर महतो, विजय कुमार महतो, दिनेश महतो, रंजीत महतो, शंकर महतो, अजय कुमार, अमरेश चौधरी, कुलदीप, रंजीत कुमार सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी