प्रशासन ने शनिचरा बाजार कराया बंद

प्रतिष्ठान में भीड़ न होने दें व्यवसायी कोरोना गाइड लाइंस का करें पालन उपायुक्त ने कोरोना क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:04 PM (IST)
प्रशासन ने शनिचरा बाजार कराया बंद
प्रशासन ने शनिचरा बाजार कराया बंद

प्रतिष्ठान में भीड़ न होने दें व्यवसायी, कोरोना गाइड लाइंस का करें पालन

उपायुक्त ने कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रबंधन की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना संक्रमण के दूसरे फेज में लोगों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस बार संक्रमण होने की क्षमता अधिक है। इसलिए सभी लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। वर्तमान में भीड़-भाड़ वाले इलाके में इंफेक्शन की संभावना ज्यादा है। इसी लिहाज से शनिचरा बाजार को बंद करा दिया गया है। यह बातें शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने कही। वे शनिवार को पत्रकारों से ऑनलाइन बातचीत कर रहे थे। ऑनलाइन आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसी के अलावा एसपी ने भी कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता पर जोर दिया। डीसी ने कहा कि जिले में शुक्रवार तक 846 कोरोना केस हैं। इसमें शहरी क्षेत्र यानी छावनी परिषद, नगर परिषद क्षेत्र व प्रखंड के तीन पंचायतों में 446 मामले सामने आए हैं। दूसरे स्थान पर मांडू प्रखंड हैं, यहां 227 मामले हैं। इसी तरह गोला प्रखंड में 82 कोरोना से जुड़े मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक 33 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 846 केस को चिह्नित करते हुए नॉडल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके लिए ट्रेसिग एवं मॉनिटरिग सेल डीटीओ की अगुवाई में गठन किया गया है। डीसी संदीप सिंह ने कहा कि संक्रमित होने के बाद सभी को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। संक्रमितों का प्रतिदिन फालोअप लिया जा रहा है। ताकि किसी भी स्थिति में आगे की कार्रवाई की जा सके। वर्तमान में जिले में 54 कंटेनमेंट जोन बने हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 12, मांडू में 13, पतरताू में 03, गोला में 25 व चितरपुर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में सरकार की छूट नहीं मिलेगी। कंटेनमेंट जोन में भीड़-भाड़ की इजाजत नहीं होगी। मार्च से लेकर अप्रैल महीने में 20 हजार लोगों की जांच की गई। ज्यादा टेस्टिग आरटीपीसीआर या ट्रूनेट पर कर रहे हैं। सैंपल क्लेक्शन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। न चाहते हुए भी कोरोना संबंधित दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले 12 दुकानों को जिला प्रशासन ने सील करवाया है। लेकिन प्रशासन का उद्देश्य दुकानों को बंद कराना नहीं बल्कि कोरोना दिशा निर्देशों का पालन कराना है। दुकानदारों की भी जवाबदेही है कि वे अपने प्रतिष्ठान में भीड़ न होने दें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। डीसी ने कहा कि जिले के सभी निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत आईएमए व अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की गई। वर्तमान में सीसीएल के पास 80 बेड हैं। इसमें से 40 बेड में आक्सीजन की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा 30 और बेड सीसीएल को बढृ़ाने को कहा गा है। इसके बाद कुल बेड की संख्या 110 हो जाएगी। इन सभी बेड में पाइप के माध्यम से आक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया है।

वेव ज्यादा खतरनाक : एसपी

रामगढ़ : पत्रकारों से बातचीत में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस बार का वेव काफी खतरनाक है कौन इसकी चपेट में आएगा कोई नहीं जानता। कोरोना से बचाव के लिए जिला पुलिस ने सभी पीसीआर वाहन में साउंड सिस्टम लगाया है। सभी थानों में विशेष टीम गठित की गई है। सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से अनुपालन कराएं। इसके अलावा अलग टीम बनाई गई है इसमें चार सब इंस्पेक्टर व दस कांस्टेबल शामिल किए गए हैँ। जो कोरोना गाइड लाइंस का उल्लंघन की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। एसपी प्रभात ने लोगों से अपील की कि हम लोग सरकारी दिशा-निर्देशों के विपरीत टेंडेंसी बन गई है। सभी लोगों को इसकी गंभीरता को समझना होगा। लोग अब नहीं मानेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब सभी को सजग होना होगा, लोग गंभीरता को समझें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी