एक की मौत, 126 मिले नए संक्रमित

लीड---------- रामगढ़ जिले में कोरोना का कहर जारी बढ़ती जा रही है संक्रमितों की संख्या संवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:06 PM (IST)
एक की मौत, 126  मिले नए संक्रमित
एक की मौत, 126 मिले नए संक्रमित

लीड----------

रामगढ़ जिले में कोरोना का कहर जारी, बढ़ती जा रही है संक्रमितों की संख्या संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में आज फिर से 126 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा एक संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है। संक्रमितों में पहले की तरह शुक्रवार को भी सबसे अधिक रामगढ़ क्षेत्र में ही 64 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 41 मांडू प्रखंड से, 19 पतरातू प्रखंड क्षेत्र से तथा दो गोला प्रखंड क्षेत्र के संक्रमित हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 846 हो गई है। इसमें से केवल रामगढ़ क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 446 है। जिले में अभी भी पांच हजार दो सौ 269 लोगों की जांच रिपोर्ट आ नहीं पाई है। इधर कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को जिले के 21 लोगों के कोरोना से ठीक होने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी व्यक्तियों को कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने को कहा गया। ठीक होने के बाद सभी को अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। इधर जिला प्रशासन संक्रमितों के मिलने के बाद मांडू प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसमें मांडू प्रखंड के आरा कांटा के समीप 20 क्वार्टरों को, रतवे ग्राम में 15 घरों की परिधि को, सिरका में 25 घरों को, मांडूडीह में 30 घरों की परिधि को, मांडू चट्टी में 10 घरों की परिधि से, मांडू डीह राधा नगर में 15 घरों की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा व एसडीओ कीर्ति श्री ने मांडू प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कोरोना के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी