होली में कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

- रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील फोटो 41

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 09:12 PM (IST)
होली में कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
होली में कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

- रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील फोटो 41- रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी एनी रिकू कुजूर व संचालन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या शंकर ने किया। बैठक में अंचलाधिकारी सुधीर कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान बैठक में दोनों समुदायों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। बैठक में होली समारोह के दौरान किसी तरह का नशा पान नहीं करने की अपील की गई। अवैध शराब बेचे जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि कोरोना काल में त्योहार शांतिपूर्ण के साथ शारीरिक दूरी के साथ मनाएं। थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर अक्सर विवादित पोस्ट डाले जाते हैं, जिससे समाज में तनाव उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र को शांति बनाए रखने के लिए हम सबों को पहल करने की आवश्यकता है। कहा कि होली रंगों का पर्व है। ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे दूसरों की शांति और उत्साह में खलल उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि होली मनाने के दौरान लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। बैठक में सब इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा, जयप्रकाश शर्मा, सोनू कुमार साहू, राजकुमारी कुजुर, एएसआई विनय ठाकुर, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, पूर्व चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया, वार्ड सदस्य संजीत सिंह, धर्मेंद्र साव भोपाली, कमल बगड़िया, अजीत गुप्ता, आसिफ इकबाल, इंद्रपाल सिंह सैनी, धनंजय कुमार पुटूस, जयपाल प्रसाद, मुमताज मंसूरी, आजाद कुरैशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी