तोपा में मुंशी की हत्या के बाद उबाल

लीड-------------- ग्रामीणों ने परियोजना में कामकाज कराया ठप एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 09:11 PM (IST)
तोपा में मुंशी की हत्या के बाद उबाल
तोपा में मुंशी की हत्या के बाद उबाल

लीड--------------

ग्रामीणों ने परियोजना में कामकाज कराया ठप, एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़(रामगढ़): सीसीएल तोपा के न्यू कांटाघर, बनवार में घुसकर गुरुवार की रात्रि अपराधियों द्वारा कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी डीएस के मुंशी को गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह से सीसीएल तोपा परियोजना का समस्त कार्य ठप करा दिया। साथ ही कांटाघर के समीप टेंट-तंबू लगाकर जम गए। आंदोलकारी ग्रामीण, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद रामगढ़ एसडीपीओ केके रजक, मांडू पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता,थाना प्रभारी शशि प्रकाश, कुजू ओपी प्रभारी अजीत भारती, सीओ जय कुमार राम आदि ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में पहुंचे रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों को नियमानुसार स्वजनों को मुआवजा दिलाने व संयमित रहने की सलाह दी। लेकिन ग्रामीणों ने मृतक को समीप के तेलनियागढ़ा में अंतिम विदाई देते हुए आंदोलन जारी रखा है। इधर पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि सीसीएल तोपा के न्यू कांटा घर बनवार में गोली चालन की घटना में मुंशी महेश रविदास(45) की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह से तोपा परियोजना का कोयला उत्पादन, संप्रेषण, आउटसोर्सिंग कार्य,वर्कशॉप, कांटा घर, पीओ कार्यालय आदि सहित बाजार को बंद करा दिया। आंदोलनकारी ग्रामीण हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, खोजी कुत्ता मंगाने, परियोजना प्रबंधन से 15 लाख रुपए व आश्रित को नौकरी, कोल ट्रांसपोर्टर से 3 लाख रुपए बतौर मुआवजा मांग रहे थे। इसे लेकर पुलिस, प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर व आंदोलनकारी ग्रामीणों के बीच आंदोलन स्थल पर ही वार्ता हुई। इसमें ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की ओर से मौजूद प्रतिनिधि जिप सदस्य सर्वेश सिंह द्वारा मृतक महेश के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने, पुत्र के बालिग होने तक मृतक महेश की पत्नी को पांच ह•ार रुपए प्रति माह देने, पुत्री को डीएवी तोपा में बीपीएल कोटे से शिक्षा दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसपर सहमति बनी। लेकिन परियोजना प्रबंधन की ओर से मौजूद पीओ रंजय सिन्हा द्वारा मुआवजा देने के मुद्दे पर सीधे हाथ खड़े कर दिए। जिसपर ग्रामीणों ने आक्रोशित होते हुए मांग पूरी होने तक परियोजना कार्य ठप रखने की चेतावनी दी। समाचार लिखे जाने तक परियोजना कार्य बाधित था। इधर सेल में आए ट्रक के चालकों के समक्ष उहापोह की स्थिति बनी हुई है। लोड ट्रक कांटा घर से कागजात लेने तो वहीं खाली ट्रक एम्प्टी आउट करवाने के चक्कर मे फंसे हैं। आंदोलन में समाजसेवी धर्मराज राम, रामभजन लाल महतो, मो.इलियास,अब्दुल शाहिद सिद्दीकी, रंजीत सिंह, निर्मल करमाली, जयवीर हांसदा, अशोक गुप्ता, मो.गुलजार,अरशद अंसारी, नरेंद्र रविदास, शाहबुद्दीन रिजवी, राजकुमार केशरी, मो.इस्लाम, मो.जब्बार, अरविद राम, विनोद राम, गुलाब रविदास, मेघलाल राम, सत्येंद्र राम, भागवत करमाली, मानकी मांझी, सुनील किस्कु सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी