उत्पादन ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी सीसीएल कर रहा बेहतर कार्य: जीएम

संवाद सूत्र कुजू(रामगढ़) सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं अन्य क्रियाकलापों के प्रति भी सज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:27 PM (IST)
उत्पादन ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी सीसीएल कर रहा बेहतर कार्य: जीएम
उत्पादन ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी सीसीएल कर रहा बेहतर कार्य: जीएम

संवाद सूत्र, कुजू(रामगढ़): सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं अन्य क्रियाकलापों के प्रति भी सजगता के साथ बेहतर कार्य कर रहा है। सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के सीसीएल के कैप्टन सीएमडी पीएम प्रसाद खेल में भी कंपनी को अव्वल बनाने के लिए गंभीरता के साथ प्रयासरत हैं। यह बातें सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक ईश्वरचंद्र मेहता ने कहीं। वे गुरुवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र द्वारा जुबली स्टेडियम, आरा में आयोजित चार दिवसीय सीसीएल अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा कि खिलाड़ी एकाग्रचित्तता के साथ उम्दा प्रदर्शन की ओर ध्यान दें। वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि सीसीएल महाप्रबंधक(कल्याण) डा. एके सिंह ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों को शुभकामना देते हुए खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने को कहा। इससे पूर्व मुख्य व विशिष्ट अतिथि के साथ सीसीएल खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, जीएम ऑपरेशन चंद्रशेखर तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन, खेल ध्वजारोहण, भूमि पूजन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वहीं आगत अतिथियों के स्वागत में बाल विद्या मंदिर, आरा की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुजू बनाम बरकाकाना व सीसीएल मुख्यालय, रांची बनाम रजरप्पा के बीच खेला गया। इसमें कुजू व मुख्यालय की टीम विजयी रहीं। वहीं दूसरे मैच में कुजू ने पिपरवार व मुख्यालय की टीम ने बोकारो एंड करगली को मात दी। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में पिटू, बसंत नायक, मनीषराज पाल, शिवलाल महतो, सुदेश्वर प्रसाद, मेघलाल, संतोष वर्मा, अजित महतो, शिवहरि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक प्रताप रंजन व संतोष कुमार ने किया।प्रतियोगिता में सीसीएल के कुल 12 क्षेत्रों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का समापन 12 दिसंबर को होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद शामिल होंगे। मौके पर एसओपी एमएफ ह़क, एसओ(ई एंड एम) परशुराम सिंह, पीओ पीसी साहू, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ. एएन मिज, जेवाई कामड़े, साधना चौधरी,सहदेव मांझी, मो.बालक सहित श्रमिक प्रतिनिधि रामभजन लाल महतो, देवेंद्र शर्मा, रामचंद्र वर्मा, हा•ाी अफजल हुसैन, हा•ाी अताउल्लाह, पंकज सिंह, रंजीत सिंह, शंकर गिरि, प्रदीप राम, निर्गुण महतो, हा•ाी वाहिद अंसारी, दाहो महतो, इस्त्राइल खान, जगदीश महतो, राजकुमार दास, मो.जब्बार, मैनेजर चंद्रा, टीरु मांझी, संजय कुमार, बिगन राम, उमेश साव, सोहेल अंसारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी