मंडल सिगनल व दूरसंचार अभियंता के साथ हुई ईसीआरकेयू की बैठक

संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) ईसीआरकेयू बरकाकाना के प्रतिनिधि अपने केन्द्रीय पदाधिकारिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:20 PM (IST)
मंडल सिगनल व दूरसंचार अभियंता के साथ
हुई ईसीआरकेयू की बैठक
मंडल सिगनल व दूरसंचार अभियंता के साथ हुई ईसीआरकेयू की बैठक

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़): ईसीआरकेयू बरकाकाना के प्रतिनिधि अपने केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ मंडल सिग्नल और दूरसंचार अभियंता बरकाकाना संदीप गोयल के साथ कंट्रोल कार्यालय स्थित उनके चेम्बर में मिले और सिग्नल और दूरसंचार विभागों के रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को रखा। कर्मचारी पक्ष की समस्याओं को रखते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो •ा्याऊद्दीन ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि इन विभागों के रेलकर्मियों को रात्रि भत्ते, यात्रा भत्ते तथा राष्ट्रीय अवकाश भत्ते का भुगतान मार्च 2020 से नहीं की जा रही है। इस मामले को महाप्रबंधक हाजीपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के साथ हुई स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में ईसीआरकेयू द्वारा उठाया गया था। सभी उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त भत्तों के नियमित भुगतान पर दिशानिर्देश जारी किये गए हैं। सभी अन्य विभागों में इन भत्तों का भुगतान शुरू हो गया है और कई विभागों में तो पिछले एरियर का भी भुगतान कर दिया गया है। लेकिन सिग्नल और दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों को अभी तक इन भत्तों का भुगतान शुरू तक नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में काफी असंतोष फैल रहा है। मंडल अभियंता ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि इसी माह के वेतन के साथ उक्त भत्तों के भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। उक्त मांग के साथ ही ईसीआरकेयू ने आइ अन्य मांगों से युक्त एक ज्ञापन सौंपा। मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता संदीप गोयल ने सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा सहित बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, सरजु प्रसाद, सिग्नल प्रभारी एवं आर तिर्की, दूरसंचार प्रभारी एल सोरेन तथा कार्यालय अधीक्षक संजीत कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी