जिले में बालू की किल्लत को लेकर मोर्चा ने दिया धरना

संवाद सहयोगी रामगढ़ किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को जिला सहित पूरे राज्य में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:19 PM (IST)
जिले में बालू की किल्लत को लेकर मोर्चा ने दिया धरना
जिले में बालू की किल्लत को लेकर मोर्चा ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को जिला सहित पूरे राज्य में बालू की भारी किल्लत एवं बालू लदे ट्रैक्टरों को प्रशासन द्वारा पकड़े जाने के विरोध में डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। धरना में मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने कहा कि जिला समेत पूरे राज्य में बालू की वैध उपलब्धता पिछले दो वर्षों से समाप्त है। जिसका असर छोटे-मोटे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, ट्रैक्टर, टर्बो मालिकों पर पड़ रही है। उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। जिलाध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा घर निर्माण तथा निर्माण संबंधित विकास योजनाएं प्रभावित हो चुकी है। जिसे अब पटरी पर लाने की जिम्मेदारी सरकार की है। उपायुक्त के माध्यम से मोर्चा ने मुख्यमंत्री से तीन मांगे छोटे बालू घाटों अति शीघ्र ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में छोड़ दिए जाए, बड़े बालू घाटों के लिए किफायती एवं उपयुक्त दर पर चालान दिए जाए व प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं निजी उपयोग के लिए ला रहे बालू ट्रैक्टर, टर्बो को दंड एवं मुकदमा दर्ज कर बेवजह न फंसाया जाए। धरना की अध्यक्षता अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने किया। मौके पर जिलानी खान, रामप्रकाश महतो, कोलेश्वर कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, विकास कुमार, संतोष कुमार, अकरम अंसारी, गुलाम अंसारी, जियाउल हक अंसारी, जामुन महतो, उल्फत अंसारी, अकरम अंसारी, शीला देवी, कांति देवी, ममता देवी, बबीता देवी, गजानंद मुंडा, शिबू मुंडा, ओमप्रकाश बेदिया, पारो देवी, विराजो देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी