आज खेला जाएगा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल

संसू गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:18 PM (IST)
आज खेला जाएगा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल
आज खेला जाएगा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल

संसू, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को तीन क्वार्टर फाइनल मैच गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में खेला गया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में रेलीगढ़ा पूर्वी पंचायत और रबोध पंचायत के बीच हुआ। मैच में रेलीगढ़ा पूर्वी ने रबोध को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से समीर मुंडा ने गोल किया था। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में डाड़ी पंचायत और गिद्दी ग पंचायत के बीच खेला गया। इसमें डाडी ने गिद्दी ग को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से विक्की कुमार ने दो तथा किशोर सोरेन व नरेश टुडू ने एक-एक गोल किया। जबकि गिद्दी ग से कमलेश मिश्र ने एक गोल किया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच हेसालोंग पंचायत और गिद्दी क पंचायत के बीच खेला गया। इसमें हेसालौंग ने गिद्दी क को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। हेसालौंग की ओर से छोटू राणा ने विजयी गोल किया था। आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को गिद्दी सी मैदान पहला सेमीफाइनल रेलीगढ़ा पूर्वी पंचायत बनाम हेसालौंग पंचायत तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच में होन्हेमोढ़ा पंचायत बनाम डाडी पंचायत के बीच खेला जाएगा। मैच में रेफरी की भूमिका संजय राम, सुखदेव महतो, सुरेंद्र कुमार ने निभाया। मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार महतो, सहदेव किस्कू, अनिता देवी, पच्चू भुइयां, गोपाल राम, कामिल सोरेन, महाबीर महतो, कलेमेंट टुडू, महेश नाथ महतो, हीरालाल कुमार, देवनाथ महतो, राजेश सिंह, अर्जुन कुमार, बासुदेव गंझू, विजय मांझी, रामकिशुन टुडू, मो. अबरार अली, चुकेंद्र महतो, पिटू दास, अनिल प्रजापति, कृष्णा गोप आदि उपस्थिति थे।

chat bot
आपका साथी